
Modern Living Room Decorations: छोटे घर या अपार्टमेंट में रहना आजकल आम बात है, लेकिन इसका मतलब ये नहीं कि आपका लिविंग रूम छोटा और घुटा-घुटा लगे। कुछ सिंपल लेकिन स्टाइलिश डेकोर आइडियाज अपनाकर अपने छोटे से लिविंग रूम को बड़ा, खुला और रॉयल लुक दे सकते हैं। हम यहां पर 5 ऐसे चीजों के बारे में बताएंगे, जिसे लगाकर अपने लिविंग रूम को बड़ा दिखा सकते हैं।
अगर आपका लिविंग रूम छोटा है, तो वॉल पर एक बड़ा मिरर लगाएं। आजकल मार्केट में कई शेप और साइज में बड़े मिरर उपलब्ध हैं, जिन्हें आप लिविंग रूम की सजावट में इस्तेमाल कर सकते हैं। वॉल पर बड़ा मिरर लगाने से रोशनी रिफ्लेक्ट होती है, जिससे लिविंग रूम बड़ा और ओपन नजर आता है। मिरर इंटीरियर में डेप्थ का इल्यूजन भी क्रिएट करता है।
अच्छी लाइटिंग कमरे की खूबसूरती बढ़ा देती है। छोटे लिविंग रूम में वॉल लाइट्स, फ्लोर लैम्प्स या छुपी हुई एलईडी लाइट्स लगाकर स्पेस को स्टाइलिश और बड़ा दिखाया जा सकता है। इसके अलावा रूफ पर एक झुमर जरूर लगाएं, इससे भी लिविंग रूम की सुंदरता बढ़ जाती है।
छोटे लिविंग रूम में भूलकर भी बड़ा सोफा न लगाएं। ऐसे फर्नीचर का इस्तेमाल करें जो फोल्डेबल हो और जगह बचाने वाला हो। आप स्टोरेज वाला सोफा, फोल्डेबल सोफा, नेस्टिंग टेबल्स या फोल्डेबल चेयर का चुनाव कर सकते हैं। ये न केवल स्टाइलिश लगते हैं, बल्कि स्पेस सेविंग भी होते हैं।
अगर लिविंग रूम छोटा है, तो उसमें डार्क पेंट या डार्क डेकोर आइटम का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए। हमेशा लाइट कलर चुनें, जैसे- व्हाइट, ऑफ-व्हाइट, पीच, लाइट ग्रे या बेबी ब्लू। ये रंग कमरे को ज्यादा खुला, साफ और फ्रेश दिखाते हैं, जबकि डार्क कलर कमरे को छोटा और भरा हुआ महसूस करा सकते हैं।
इसे भी पढ़ें: Invisible Necklace Design: 250 रुपये में खरीदें इनविजिबल नेकलेस, राखी से दिवाली तक पहनें ट्रेंडी डिजाइन
छोटे रूम में वर्टिकल डेकोर बहुत काम आता है। ऊंची दीवारों पर आर्टवर्क, लटकते पौधे या लंबी शेल्व्स लगाने से नजर ऊपर जाती है और रूम बड़ा महसूस होता है। इनोडर प्लांट्स जैसे स्नेक प्लांट, मनी प्लांट या फर्न्स लगाएं , ये रूम को फ्रेश और एलिगेंट बनाते हैं।
और पढ़ें: Rakshabandhan Gift Ideas: रक्षाबंधन में कौन से राखी गिफ्ट ट्रेंड में हैं छाए?