बरसात के मौसम में चेहरा बहुत चिपचिपा हो जाता है या ड्राई स्किन वालों की स्किन फटने लगती है। ऐसे में हम आपको बताते हैं कि मुल्तानी मिट्टी के पांच पैक, जिसे आप इस मानसून सीजन में लगा सकते हैं।
लाइफस्टाइल डेस्क: बरसात के मौसम में स्किन से जुड़ी समस्याएं सबसे ज्यादा होती है। स्किन इंफेक्शन से लेकर पिंपल्स, ऑयली स्किन, ड्राई स्किन आदि। ऐसे में आज हम आपको बताते हैं कि मुल्तानी मिट्टी का इस्तेमाल करके कैसे आप पांच फेस पैक बना सकते हैं, जो ऑयली से लेकर ड्राई स्किन वालों के लिए कमाल होंगे और आप पूरे बरसात में इसका इस्तेमाल कर सकते हैं। यह मुल्तानी मिट्टी हमारे चेहरे से डर्ट, तेल, पसीना निकाल के बाहर फेंक देती है, जिससे बरसात में त्वचा से संबंधित समस्याएं नहीं होती है।
1. मुल्तानी मिट्टी और गुलाब जल फेस पैक (ऑयली स्किन के लिए)
मुल्तानी मिट्टी: 2 बड़े चम्मच
गुलाब जल: पेस्ट बनाने के लिए
नींबू का रस: 1 चम्मच
मुलायम पेस्ट बनाने के लिए मुल्तानी मिट्टी को गुलाब जल के साथ मिलाएं। इसमें नींबू का रस मिलाएं। आंखों से बचाते हुए पैक को अपने चेहरे पर लगाएं। ये पैक स्किन को तरोताजा महसूस कराता है।
2. मुल्तानी मिट्टी और दही फेस पैक (ड्राई स्किन के लिए)
मुल्तानी मिट्टी: 2 बड़े चम्मच
दही: 2 चम्मच पेस्ट बनाने के लिए
शहद: 1 चम्मच
मुल्तानी मिट्टी को दही के साथ मिलाएं। इसमें शहद डालें और इस पैक को अपने चेहरे पर समान रूप से लगाएं। इसे 10-15 मिनट तक लगा रहने दें, फिर गुनगुने पानी से धो लें। ये पैक स्किन को हाइड्रेट और पोषण देता है।
3. मुल्तानी मिट्टी और हल्दी फेस पैक (स्किन निखारने के लिए)
मुल्तानी मिट्टी: 2 बड़े चम्मच
हल्दी पाउडर: 1/2 चम्मच
दूध: पेस्ट बनाने के लिए
मुल्तानी मिट्टी को हल्दी पाउडर और दूध के साथ मिलाकर एक चिकना पेस्ट बना लें। इसे अपने फेस और गर्दन पर 15-20 मिनट तक लगा रहने दें। ये पैक त्वचा का रंग निखारता है और दाग-धब्बे कम करता है।
4. मुल्तानी मिट्टी और एलोवेरा फेस पैक (मुंहासे वाली त्वचा के लिए)
मुल्तानी मिट्टी: 2 बड़े चम्मच
एलोवेरा जेल: 2 बड़े चम्मच
गुलाब जल: पेस्ट बनाने के लिए
मुल्तानी मिट्टी को एलोवेरा जेल और गुलाब जल के साथ मिलाकर एक चिकना पेस्ट बना लें। मिश्रण को अपने चेहरे पर समान रूप से लगाएं। ये पैक मुंहासों को आराम देता है और ठीक करता है, सूजन को कम करता है।
5. मुल्तानी मिट्टी और चंदन फेस पैक (चमकदार त्वचा के लिए)
मुल्तानी मिट्टी: 2 बड़े चम्मच
चंदन पाउडर: 1 बड़ा चम्मच
दूध: पेस्ट बनाने के लिए
मुल्तानी मिट्टी को चंदन पाउडर और दूध के साथ मिलाकर एक चिकना पेस्ट बनाएं। मिश्रण को अपने चेहरे पर समान रूप से लगाएं। 10-15 मिनट बाद गुनगुने पानी से धो लें। ये पैक स्किन को चमकदार बनाने के साथ ही त्वचा की बनावट में सुधार करता है।
और पढे़ं- सावन में लगेंगी शिव को प्यारी, जब पहनेंगी TV की पार्वती सी 8 सूट-साड़ी