Anjali Merchant की इतनी सस्ती ड्रेस, Anant-Radhika की लंदन पार्टी में किरकिरी

Anjali Merchant Yellow dress worth: अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी का जश्न अब लंदन में मनाया जा रहा है। यहां से अंजलि मर्चेंट का नया लुक सामने आया है जो कि बहुत स्टनिंग लग रहा है। लेकिन इस बार उन्होंने बहुत सस्ती ड्रेस चुनी।

एशिया के सबसे अमीर आदमी मुकेश अंबानी के बेटे अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी दुनिया में यादगार बन गई है। इंडिया में ग्रैंड वेडिंग करने के बाद अब कपल लंदन में अपनी शादी का सेलिब्रेशन कर रहा है। जी हां, साल की सबसे बड़ी शादी के बाद भी अंबानी परिवार के जश्न का सिलसिला जारी है। हम बात कर रहे हैं राधिका मर्चेंट-अनंत अंबानी की ग्रैंड लंदन पार्टी की, जिसमें एक से बढ़कर एक सेलिब्रिटीज पहुंच रहे हैं। इसी मौके पर राधिका मर्चेंट की खूबसूरत बहन अंजलि मर्चेंट भी शानदार लुक में नजर आईं। अंजलि ने इस पार्टी में पीले रंग की स्ट्रैपलेस ड्रेस पहनी हुई थी, जिसकी कीमत सबको हैरान कर रही है। 

इतनी सस्ती है अंजलि मर्चेंट की ड्रेस

Latest Videos

मेकअप आर्टिस्ट मीरा सखरानी ने अपने इंस्टाग्राम पर दुल्हन की बहन अंजलि का एक वीडियो शेयर किया है। इस नए वेस्टर्न आउटफिट में अंजलि बहुत ही कमाल की लग रही हैं। अंजलि ने डेम की दहिला ड्रेस पहनी हुई है। इस 21,000 रुपए की बटर येलो गाउन को फ्लेयर्ड मेश से सजाया गया है जो पूरे लुक को एक रोमांटिक वाइब दे रहा है। फिट सिल्हूट में अंजलि मर्चेंट का फिट फिगर कमाल का लग रहा है। ड्रेस की डीप नेकलाइन लुक में ग्लैमर फैक्टर को ऐड ऑन कर रही है साथ ही अंजलि ने अपने कंधों के चारों ओर एक फर श्रग पहना था।

करोड़ों से नीचे बात ही नहीं बनती! मोटी कीमत में Isha ने लिया मांग टीका

यूं किया अंजलि ने मेकअप

मैक्सिमलिस्ट थीम के अनुसार, अंजलि ने अपने चेहरे के ऊपरी हिस्से और कंधों पर स्फटिक जड़े हुए रोजी और डैवी मेकअप रखा। उन्होंने अपने लुक को फ्लावर-कट डायमंड नेकलेस, फ्लावर इयररिंग्स और स्टेटमेंट मेकिंग रिंग्स के साथ कंप्लीट किया। साथ ही एक स्लीक पोनीटेल, डार्क ब्रो, विंग्ड आई लीनियर, ग्लॉसी पिंक लिप्स और मस्कारा कोटेड लैशेज ने उनके पूरे लुक को पूरा किया।

 

आपको बता दें, अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट ने 12 जुलाई को एक भव्य समारोह में सात फेरे लिए थे। शादी का जश्न 14 जुलाई तक चला, जिसमें बॉलीवुड सितारे, इंटरनेशनल हस्तियां, पॉलिटीशियन सहित कई दिग्गज मेहमान शामिल हुए।

और पढ़ें  -  Mulberry Silk से Paithani Saree तक, 8 महंगी साड़ी की शौकीन Nita Ambani

Share this article
click me!

Latest Videos

अब एयरपोर्ट पर लें सस्ती चाय और कॉफी का मजा, राघव चड्ढा ने संसद में उठाया था मुद्दा
Christmas Tradition: लाल कपड़े ही क्यों पहनते हैं सांता क्लॉज? । Santa Claus । 25 December
बांग्लादेश ने भारत पर लगाया सबसे गंभीर आरोप, मोहम्मद यूनुस सरकार ने पार की सभी हदें । Bangladesh
Mahakumbh 2025: महाकुंभ में तैयार हो रही डोम सिटी की पहली झलक आई सामने #Shorts
कौन है 12 साल की सुशीला, सचिन तेंदुलकर ने बताया भविष्य का जहीर खान, मंत्री भी कर रहे सलाम