मानसून में पुणे के इन 7 जगहों पर जाएं घूमने, कम कीमत में मिलेगा जन्नत सा नजारा

मानसून के मौसम में पुणे और उसके आस-पास के ये स्थान आपको प्रकृति के करीब ले जाते हैं और कम कीमत में जन्नत सा नजारा देखने का मौका देते हैं।

लाइफस्टाइल डेस्क. मानसून (Monsoon) का मौसम पुणे और उसके आस-पास के इलाकों की प्राकृतिक सुंदरता को और भी निखार देता है। हरियाली, झरने, और ठंडी हवाएं इस मौसम को घूमने के लिए सबसे अच्छा बनाते हैं। यहां पर हम आपको कुछ ऐसी जगहों के बारे में बताएंगे जहां फैमिली या पार्टनर के साथ जाकर जन्नत सा नजारा देख सकते हैं। घूमने का बजट भी आपकी जेब पर भारी नहीं पड़ेगा।

Latest Videos

1. लोनावला (Lonavala)

पुणे से लगभग 64 किमी दूर स्थित, लोनावला मानसून में हरी-भरी पहाड़ियों और झरनों से घिरा होता है। यहां का भीमाशंकर, राजमाची फोर्ट और लोहगढ़ किला प्रमुख आकर्षण हैं। अगर आप महाराष्ट्र के किसी जगह पर रहते हैं तो फिर आप इन जगहों पर 15 हजार के अंदर में घूमकर जा सकते हैं।

2. खंडाला (Khandala)

लोनावला से थोड़ी ही दूरी पर स्थित खंडाला अपनी खूबसूरत घाटियों और झरनों के लिए फेमस है। यह स्थान ट्रेकिंग और हाइकिंग के शौकीनों के लिए एक बेहतरीन जगह है। लो बजट होटल और सार्वजनिक परिवहन का अगर आप इस्तेमाल करते हैं तो फिर यहां पर भी ट्रैवल बजट आपकी जेब पर भारी नहीं पड़ेगी।

3. सिंहगढ़ किला (Sinhagad Fort)

पुणे से लगभग 30 किमी दूर स्थित सिंहगढ़ किला मानसून के मौसम में बेहद खूबसूरत लगता है। यहां ट्रेकिंग ट्रेल और किले से दिखने वाला नजारा अद्भुत होता है। इस किले में घूमने के लिए आपको 20 रुपए का टिकट लेना होगा।

4. मुलशी डैम (Mulshi Dam)

मुलशी डैम पुणे से लगभग 35 किमी दूर है और मानसून के दौरान यह झरनों और हरियाली से भर जाता है। यहां का शांत माहौल और नेचर की खूबसूरती मन को मोहने वाली है।

5. माथेरान (Matheran)

माथेरान एक छोटा हिल स्टेशन है, जो पुणे से लगभग 120 किमी दूर स्थित है। मानसून के दौरान यहां का तापमान ठंडा हो जाता है और हरियाली चारों ओर फैल जाती है। यहाँ के नजारे सचमुच दिल को सुकून देते हैं।

6. भीमाशंकर (Bhimashankar)

भीमाशंकर पुणे से लगभग 110 किमी दूर है और यह स्थान धार्मिक और प्राकृतिक दोनों नजरियों से अहम है। मानसून में यहां का जंगल और झरने बहुत आकर्षक होते हैं। पार्टनर के साथ यहां पर आप खूबसूरत पल गुजार सकते हैं।

7. राजगढ़ किला (Rajgad Fort)

पुणे से लगभग 60 किमी दूर स्थित राजगढ़ किला ट्रेकिंग के लिए एक बेहतरीन स्थान है। बारिश के मौसम में यहां का नजारा बेहद खूबसूरत हो जाता है।

8. ताम्हिणी घाट (Tamhini Ghat)

पुणे से लगभग 70 किमी दूर ताम्हिणी घाट बारिश के दौरान हरी-भरी वादियों और झरनों से भर जाता है। यह जगह नेचर लवर्स के लिए स्वर्ग समान है।

और पढ़ें:

चिपचिपी गर्मी से पाना है राहत, तो भारत के इन 5 जगहों का लगा लें चक्कर

8 Travel Tips काम करेंगी आसान, चिपचिप गर्मी में ऐसे प्लान करें Holiday

 

Share this article
click me!

Latest Videos

LIVE: Akhilesh Yadav ने दे दिया अल्टीमेटम "किसी को बक्शा नहीं जाएगा..."
मीरापुर उपचुनाव: ककरौली में वोटिंग के बीच क्यों हुआ हंगामा, पुलिस पर गंभीर आरोप
Maharashtra Election: मुंबई और पुणे की वो 15 स्विंग सीटें जहां से तय होगा सत्ता का समीकरण
'कुंभकरण बड़ा टेक्नोक्रेट था' वायरल हुआ राज्यपाल आनंदीबेन पटेल का भाषण #Shorts
Maharashtra Election 2024: रणबीर कपूर, हेमा मालिनी, सोहेल खान समेत कई सितारों ने डाला वोट- Photos