चिया सीड्स से बनाएं ऐसे कोरियन मास्क, घर पर मिलेगा डायमंड फेशियल जैसा इंस्टेंट ब्राइटनेस

महंगे-महंगे फेशियल कराके आज की जनरेशन भले ही तुरंत ग्लो पा लेती हैं। लेकिन उनकी स्किन बाद में काफी खराब हो जाती है। ऐसे में घरेलू फेस मास्क का उपयोग करना बेहतर होता है। हम यहां आपको चिया सीड्स के फेस मास्क बताएंगे जिसे लगाने के बाद स्किन निखर उठेगी।

लाइफस्टाइल डेस्क. शादी और पर्व त्योहार का मौसम आने वाला है। लेकिन धूप और प्रदूषण की वजह से स्किन डल और टैन हो गया है। तो चेहरे पर निखार लाने के लिए आप क्या करेंगी। शायद आप ब्यूटी पार्लर की तरह रुख करेंगी और इंस्टेंट ग्लो पाने के लिए हजारों फूंक देंगी। हालांकि उस वक्त स्किन तो खूबसूरत हो जाती है। लेकिन फिर कुछ दिन बाद स्किन की रंगत खोने लगती है। सवाल है कि फिर क्या करें कि जेब भी खाली ना हो और चेहरे पर सदा ग्लो बनी रहे। तो हम आपको यहां पर चिया सीड्स से फेस मास्क बनाने का तरीका बताने जा रहे हैं। जिसका इस्तेमाल करके आप कोरियन ग्ला स्किन पा सकती हैं।

तो चलिए बताते हैं चिया सीड्स से फेस मास्क बनाने का तरीका। सबसे पहले सामग्री नोट कर लें-

Latest Videos

1 चम्मच चिया सीड्स

आधा कप कच्चा दूध

विटामिन ई की 1 कैप्सूल

1 चम्मच एलोवेरा जेल

गुलाब जल

1 चम्मच शहद

फेस मास्क बनाने की विधि

-कच्चे दूध में चिया सीड्स भिगोकर करीब 2 घंटे के लिए छोड़ दें। जब चिया सीड्स अच्छे से फूल जाए तो फिर इसे मिक्सी में पीस लें। अब इसे एक कटोरे में निकाल लें और विटामिन ई की कैप्सूल डालें और मिलाएं। फिर गुलाब जल और एलोवेरा मिलाएं। शहद भी डालकर सारे मिश्रण को अच्छी तरह फेंट लें।

-अब इसे चेहरे और गर्दन पर अच्छी तरह फेस मास्क को लगाएं। 30-40 मिनट इसे छोड़ दें। मास्क सूख जाने पर इसे साफ पानी से धो दें। एक दो बार में ही चेहरे पर ग्लो नजर आने लगता है। आप इसे सप्ताह में दो से तीन दिन लगाएं। ज्यादा पैसे खर्च किए आप अपनी स्किन को सदा जवां बनाकर रख सकती हैं।

ऐसे करता है फेस मास्क काम

इस मास्क का उपयोग नियमित रूप से करने से चेहरे की त्वचा में नमी आती है और यह उसे स्वस्थ और चमकदार बनाए रखने में मदद करता है। चिया सीड्स में विटामिन्स, मिनरल्स और एंटीऑक्सीडेंट्स होते हैं जो त्वचा के लिए फायदेमंद होते हैं। इसके अलावा कच्चा दूध और एलोवेरा चेहरे को मॉइश्चराइज करने का काम करता है। शहद को चेहरे पर लगाने से एजिंग साइंस कम हो सकते हैं, इससे डैमेज हुई स्किन रिपेयर होती है, कोलाजन बढ़ता है।

और पढ़ें:

50 के पार भी साहेब जी का धड़केगा दिल, चुनें सोनाली बेंद्रे सी 9 साड़ी

भाइया-भाभी से सखी-सैयां तक, सबको बनाएं अपने 8 Salwar Kameez का दीवाना

Share this article
click me!

Latest Videos

2002 और 5 बम ब्लास्ट को लेकर मोदी ने बताया अपना दर्द
महाकुंभ 2025 जयपुर राजस्थान की तर्ज पर बनाया गया हवामहल
Sanjay Singh: देश की गाली-गलौज पार्टी के बारे में बहुत बड़ा खुलासा करने जा रहा हूं...
PUSHPA 2 की एक्टिंग से बेटे की हैसियत तक, देखें VIP घाट पर अघोरी की हरकतों का मजेदार वीडियो
पेशवाई