सिर्फ काजल से मिलेगा स्मोकी आई लुक, पार्लर वाली फिनिश के लिए अपनाएं 4 टिप्स

Published : Jan 27, 2026, 09:29 PM IST

Smokey Eye Makeup: सिर्फ काजल से पार्लर जैसा स्मोकी आई लुक पाएं। सही बेस, सॉफ्ट ब्लेंडिंग, वाटरलाइन डार्कनिंग और सेटिंग ट्रिक अपनाकर आप बिना आईशैडो के भी ड्रामैटिक और प्रोफेशनल फिनिश पा सकती हैं। ये 4 आसान टिप्स जरूर ट्राई करें।

PREV
15

आजकल स्मोकी आई मेकअप हर पार्टी, वेडिंग और फेस्टिव लुक की पहली पसंद बन चुका है। लेकिन हर बार आईशैडो पैलेट, ब्रश और महंगे प्रोडक्ट्स इस्तेमाल करना न तो आसान है और न ही जरूरी। अच्छी खबर यह है कि आप सिर्फ एक काजल पेंसिल से भी बिल्कुल पार्लर जैसा स्मोकी आई लुक पा सकती हैं। सही तकनीक और कुछ आसान ट्रिक्स अपनाकर आपकी आंखें बड़ी, शार्प और अट्रैक्टिव दिखेंगी। अगर आप बिगिनर हैं या झटपट रेडी होना चाहती हैं, तो ये 4 टिप्स आपके लिए गेम-चेंजर साबित होंगी।

25

सॉफ्ट बेस बनाएं, तभी ब्लेंडिंग परफेक्ट होगी

स्मोकी आई का सबसे जरूरी स्टेप है सही बेस। सबसे पहले आंखों पर हल्का कंसीलर या कॉम्पैक्ट पाउडर लगाएं ताकि ऑयल और क्रीजिंग न हो। इससे काजल स्मूदली ग्लाइड करेगा और लंबे समय तक टिका रहेगा। अब अपनी पलकों पर काजल से मोटी लाइन बनाएं, लैश लाइन के पास ज्यादा और ऊपर की तरफ हल्की। इससे स्मोकी इफेक्ट नेचुरली बनेगा।

35

उंगली या कॉटन बड से ब्लेंड करें

आईशैडो ब्रश न हो तो भी कोई टेंशन नहीं। काजल लगाने के तुरंत बाद अपनी उंगली या कॉटन बड से उसे ऊपर की ओर हल्के हाथ से स्मज करें। ध्यान रखें कि ज्यादा रगड़ें नहीं, वरना पैचेज बन सकते हैं। धीरे-धीरे ब्लेंड करने से सॉफ्ट और प्रोफेशनल फिनिश मिलती है।

45

वाटरलाइन और आउटर कॉर्नर को डार्क रखें

स्मोकी आई को इंटेंस लुक देने के लिए लोअर वाटरलाइन में भी काजल लगाएं। अब आउटर कॉर्नर पर थोड़ा एक्स्ट्रा काजल लगाकर V शेप में स्मज करें। इससे आंखें बड़ी और कैट-आई शेप में दिखेंगी।

55

सेटिंग और फिनिशिंग से आएगा पार्लर टच

काजल को लंबे समय तक टिकाने के लिए हल्का कॉम्पैक्ट पाउडर या ब्राउन आईशैडो थपथपाएं। इसके बाद मस्कारा लगाएं- यह स्मोकी लुक को पूरा करता है और आंखों को ड्रामैटिक बनाता है। अगर चाहें तो इनर कॉर्नर में थोड़ा हाइलाइटर लगाकर आंखों को फ्रेश लुक दें।

Read more Photos on

Recommended Stories