सॉफ्ट बेस बनाएं, तभी ब्लेंडिंग परफेक्ट होगी
स्मोकी आई का सबसे जरूरी स्टेप है सही बेस। सबसे पहले आंखों पर हल्का कंसीलर या कॉम्पैक्ट पाउडर लगाएं ताकि ऑयल और क्रीजिंग न हो। इससे काजल स्मूदली ग्लाइड करेगा और लंबे समय तक टिका रहेगा। अब अपनी पलकों पर काजल से मोटी लाइन बनाएं, लैश लाइन के पास ज्यादा और ऊपर की तरफ हल्की। इससे स्मोकी इफेक्ट नेचुरली बनेगा।