चाय, कॉफी और सॉफ्ट ड्रिंक के दाग कैसे हटाएं?
सोफा पर या कारपेट पर चाय, कॉपी या गोल्ड ड्रिंक गिर जाता है, तो सबसे पहले उसे रगड़े नहीं, बल्कि हल्के हाथ से दाग को ब्लॉट करें। गुनगुनेपानी में थोड़ा सा डिशवॉश लिक्विड मिलाएं। साफ कपड़े से हल्के हाथों से दबाकर साफ करें। दाग साफ हो जाएगा।