Som pradosh 2023: सावन के आखिरी सोमवार पर अपनों को शेयर करें विशेज और भोलेनाथ की तस्वीरें

Published : Aug 27, 2023, 06:00 PM ISTUpdated : Aug 28, 2023, 07:06 AM IST

लाइफस्टाइल डेस्क: सावन महीने का आखिरी सोमवार 28 अगस्त को पड़ रहा है। इस दिन सोम प्रदोष भी है। ऐसे में आप भगवान भोलेनाथ की इन तस्वीरों को अपने व्हाट्सएप, फेसबुक या अपने करीबियों को शेयर कर सकते हैं...

PREV
110

भक्ति में है शक्ति बंधू, शक्ति में संसार है, त्रिलोक में है जिसकी चर्चा, उन शिव जी का आज त्योहार है। श्रावण मास के आखिरी सोमवार की शुभकामनाएं।

210

मन छोड़ व्यर्थ की चिंता, तू शिव का नाम लिये जा, शिव अपना काम करेंगे, तू अपना काम किये जा। सोम प्रदोष व्रत की शुभकामनाएं।

310

भगवान शिव की कृपा आप और आपके परिवार पर बनी रहे और भोले बाबा आपको सभी नकारात्मकता से बचाए। सावन के आखिरी सोमवार की शुभकामनाएं।

410

भगवान शिव का आशीर्वाद इस सावन के आखिरी सोमवार आपके जीवन को शांति और समृद्धि से भर दें।

510

सारे दुख सारे कष्ट सारे रोग भाग जाते हैं, जब सावन में बाबा भोलेनाथ जाग जाते हैं। सावन सोमवार की हार्दिक बधाई।

610

शिव की महिमा अपरंपार है, शिव करते सभी का उद्धार हैं, उनकी कृपा हम सबपर बनी रहे, भोलेनाथ हमारे जीवन में खुशियां भरें। शुभ प्रदोष व्रत।

710

जब पड़ी हो आप पर भोले की छाया, चुटकी में बदल दें जो आपकी काया, मिलेगा जीवन में वो सब, जो कभी किसी ने न पाया, जय शिव जय महादेव।

810

ना पूछो मुझसे मेरी पहचान, मैं तो भस्मधारी हूं, भस्म से होता जिनका श्रृंगार, मैं उस महाकाल का पुजारी हूं। सावन सोमवार की बधाई

910

जिनके रोम-रोम में शिव हैं वही विष पिया करते हैं, जमाना उन्हें क्या जलाएगा , जो श्रृंगार ही अंगार से किया करते हैं। जय भोलेनाथ

1010

काल भी तुम महाकाल भी तुम, लोक भी तुम त्रिलोक भी तुम, सत्यम भी तुम और सत्य भी तुम, जय जय महाकाल।

और पढ़ें- Sawan Last Somvar 2023: सावन का अंतिम सोमवार रहेगा बहुत खास, दुर्लभ संयोग में करें शिव पूजा, जानें विधि व शुभ मुहूर्त

Recommended Stories