
Sonakshi Sinha Hairstyles for Girls: बी टाउन की राउडी क्वीन सोनाक्षी सिन्हा 2 जून को 39 साल की हो गई हैं। फैशन से लेकर हेयरस्टाइल तक फैंस उनके दीवाने हैं। ऐसे में अगर आप भी Plus Size Women हैं और Outfit-Hairstyle को लेकर कंन्फ्यूज हो जाती हैं तो फिक्र भी छोड़ दीजिए। आज हम आपके लिए सोनाक्षी सिन्हा जैसी Simple & Stylish Hairstyles लेकर आये हैं। जो वेडिंग पार्टी में सेसी+क्लासी लुक के लिए बिल्कुल परफेक्ट है।
प्लस साइज वुमन वजन छिपाना चाहती हैं तो सोनाक्षी की तरह जैकेट वाला शरारा सूट ट्राई करें। ये बल्की फिगर छुपान के साथ सारा फोकस आउटफिट पर रखता है। एक्ट्रेस ने Heavy Suit Design को बैलेंस करते हुए बबल ब्रेड बनाई है। यदि बाल लंबे हैं तो इसे जरूर ट्राई करें। यहां पर बालों को भागों में बांटते हुए वॉल्यूम दिया गया है।
अनारकली सूट लगभग महिला के पास होता है लेकिन को अक्सर हेयरस्टाइल खराब कर देती है। ऐसे में जब भी अनारकली सूट पहनें, लेस के साथ सिंपल ब्रेड बनाएं। ये मिनिमल होकर भी बहुत शानदार लुक देती है। अगर बालों में वॉल्यूम नहीं है तो एक्सटेंशन का यूज करें। ऐसी हेयरस्टाइल आजकल लड़कियों को खूब पसंद आ रही है।
कलर थ्योरी कहती है, यदि आउटफिट का रंग चटक है तो मेकअप से लेकर हेयर तक सब मिनिमल होना चाहिए। यहां पर रेड सूट को बैलेंस में रखथे हुए सोनाक्षी ने सिंपल सा जूड़ा बनाकर गजरा लगाया है। आप भी इससे इंस्पिरेशन ले सकते है
वी नेक सलवार सूट में सोनाक्षी का नूर देखते बन रहा है। एक्ट्रेस ने नेकलाइन वी नेक पर रखी है। ये बस्ट साइज को परफेक्ट दिखाने के साथ सारा फोकस क्लीवेज पर रखता है। ऐसे में कर्ल हेयर लुक इंहेंस करेंगे। अगर बाल लंबे हैं तो सोनाक्षी सिन्हा की ये हेयरस्टाइल बहुत प्यारी लगेगी। एक्ट्रेस ने बाल सिंपल रखे हैं। आप चाहे तो हेयरएक्ससेरीज का इस्तेमाल करें।
बांधनी सूट डेली वियर के लिए बेस्ट रहता है। इसे 600 रुपए तक आराम से खरीदा जा सकता है। आप इस सूट को पार्टी-फंक्शन में पहनने की सोच रही हैं तो वक्त जाया किये बिना सोनाक्षी की तरह वेवी हेयर चुनें। ये बालों के साथ आउटफिट को वॉल्यूम देगा। एक्ट्रेस ने लाइट Nude Makeup किया है जो अटायर को और भी ज्यादा सेसी बना रहा है।