पुराने जमाने की नहीं लगेगी गुथी चोटी, बालों के लिए खरीदें सुंदर हेयर एसेसरीज

Published : Jun 01, 2025, 07:10 PM IST
Buy fancy hair accessories for braids

सार

Hair accessories: ब्रेड हेयरस्टाइल को बटरफ्लाई क्लिप, पर्ल और रंगीन फूलों से सजाएं। जानिए कैसे 500 रु के अंदर मैटल और फैंसी हेयर एसेसरीज से बालों को स्टाइलिश बना सकती हैं।

Fancy Hair Accessories for Braids: बालों के लिए अगर गुथी हुई चोटी बना रही हैं तो पुराने जमाने की चोटी बनाने के बजाय फैंसी हेयरस्टाइल चुन सकती हैं। आपको ऑनलाइन या फिर लोकल मार्केट में एक फैंसी एसेसरीज आसानी से मिल जाएंगी। आप 500 रु के अंदर बालों को सुंदर बना सकती हैं।

बालों में लगाएं बटरफ्लाई हेयर एसेसरीज 

वामिका गब्बी ने ब्रेड हेयरस्टाइल के साथ में बटरफ्लाई स्टाइल की हेयर एसेसरीज पेयर की है। ब्रेड को खुला छोड़ने के बजाय उन्होंने नीचे तक बालों को गूथा और बटरफ्लाई को क्लिप को बालों में लगाया है। आप भी छोटे या फिर बड़े बालों को फैंसी लुक दें और खुद को खूबसूरत बनाएं।  

मैटल हेयर एसेसरीज 

मैटल में भी आपको रंगीन नग के साथ पर्ल वाली हेयर एसेसरीज मिल जाएंगी। आप चाहे तो हैवी या फिर हल्के वर्क वाली हेयर एसेसरीज खरीदें और खुद के बालों को सजाएं। आपको 500 रु के अंदर ब्रेड के लिए हेयर एसेसरीज मिल जाएंगी। 

ब्रेड को सजाएं रंगीन फूलों से 

अगर बालों में मैटल हेयर एसेसरीज लगाने का मन नहीं है तो आप रंगीन फूलों से भी बालों को सजा सकते हैं। अगर रियल फूल न मिल पाएं तो आर्टिफिशियल फूलों से खुद के बालों को सजाएं और लोगों से तारीफे पाएं। बालों की ब्रेड बनाने से पहले हेयर वॉश कर लें और सीरम जरूर लगाएं। ऐसा करने से बाल सुंदर दिखेंगे और खूब चमकेंगे।  

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

नए साल के डेट पर बनेगी शादी की बात, चुनें पलक तिवारी सी ड्रेसज
निकला पेट नहीं छिपाने की जरूरत! शान से पहनें अंजलि आनंद सी 6 साड़ी