Makeup Tips: Eyeliner फैल जाए तो क्या करें, जानें 3 मिनट में कैसे करें फिक्स ?

Published : Jun 01, 2025, 02:12 PM ISTUpdated : Jun 01, 2025, 02:15 PM IST
 eyeliner smudge fix without ruining makeup

सार

Eyeliner Smudge Removal Hacks:अगर आपकी आंखों के ऊपर आइलाइनर लग गया है तो परेशान न हों। जानिए कैसे सिर्फ 3 आसान स्टेप्स में बिना मेकअप खराब किए आइलाइनर हटाएं और अपनी खूबसूरत आई लुक को बचाएं।

How to keep Eyeliner: कहते हैं चेहरे को खूबसूरत दिखाने में आंखें बहुत बड़ा किरदार निभाती हैं। प्यार की भाषा हो या फिर सुंदर दिखने की आंखे सब समझ जाती हैं। पहले तो केवल काजल ही लगाया जाता है लेकिन अब तो Eyeliner, Mascara जैसी कई चीजें आ गई हैं। आइलाइनर आंखों को बोल्ड दिखाने के साथ पल्फी लुक देता है लेकिन अगर आप Liquid Eyeliner इस्तेमाल करती हैं तो कई बार ये आंख के ऊपरी वाले हिस्से पर लग जाता है और इसे हटाना बहुत मुश्किल हो जाता है। अगर आप इस परेशानी से जूझती हैं तो आज हम आपके लिए कमाल की हैक लेकर आए हैं। जो मिनटों में आई लुक खराब किये बिना ऊपर लगा लाइनर हटा देगा।

आंखों के ऊपर से आइलाइनर कैसे साफ करें ?

1) जब आंखों के ऊपर लाइनर लग जाता है तो महिलाएं सबसे बड़ी गलती उसे तुरंत छुटाने की करती हैं। बल्कि ऐसा बिल्कुल नहीं करना चाहिए। ये पूरा लुक खराब कर देता है। आइलाइनर फैल गया है तो उसे पोछने की बजाय 3-4 मिनट तक सुखने के लिए छोड़ दें।

2) जब ये सूख जाए तो स्पूली की मदद से उसे हल्का-हल्का साफ करें। अगर Eye Makeup कर चुकी हैं तो स्पूली का इस्तेमाल जरा ध्यान से करें और उसकी मदद से धीरे-धीरे लाइनर को हटाएं.

3) आइलाइनर साफ होने के बाद वो एरिया थोड़ा सा डार्क हो गया है। इसे छिपाने के लिए Compact Powder का इस्तेमाल करें। जहां पर लाइनर फैला हो वहां पर कॉम्पेक्ट लगाकर बेस बनाएं।

4) आखिर में जो भी आइशेडो लिया हो उसे लगाकर बराबर से सेट करें। बस आइलाइनर का दाग अच्छे से छिप जाएगा और Eye Makeup खराब भी नहीं होगा

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

Year Ender 2025: ट्रेंडी ब्राइडल और साइड लहंगा डिजाइंस, कम बजट में ऐसे खरीदें
हैदराबाद की राजकुमारी सा दिखेगा नूर! चुनें अदिति राव से 6 हेयरस्टाइल