स्टाइल में झलकेगा करोड़ों का रुतबा, जब पहनेंगी सोनम कपूर जैसी साड़ियां

Published : Jun 09, 2025, 06:29 AM IST
sonam kapoor saree

सार

Sonam kapoor: सोनम कपूर 9 मई को अपना जन्मदिन मना रही हैं। अनिल कपूर की लाडली की काफी स्टाइलिश हैं। यहां पर हम आपको उनकी साड़ी डिजाइंस दिखाने जा रहे हैं जो हर पार्टी के लिए परफेक्ट है।

Sonam kapoor Saree designs:बॉलीवुड की फैशन क्वीन सोनम कपूर सिर्फ अपने अभिनय से नहीं, बल्कि अपने बेमिसाल फैशन सेंस से भी लाखों दिलों पर राज करती हैं। चाहे रेड कार्पेट हो या कोई इंडियन फेस्टिवल, सोनम कपूर अपने आउटफिट्स से रॉयल्टी और एलिगेंस की मिसाल पेश करती हैं। खासकर उनकी साड़ियों की चॉइस ऐसी होती है जो हर महिला को रॉयल और अमीर लुक देने का वादा करती है। अगर आप भी अपने स्टाइल में "हज़ारों करोड़ की अमीरी" का एहसास चाहती हैं, तो सोनम कपूर की इन 5 साड़ी स्टाइल्स से लें इंस्पिरेशन।

बेज और ऑफ-व्हाइट कॉटन-क्रोशे साड़ी लुक

सोनम ने इस लुक में अर्थ ब्राउन साड़ी को क्रोशै (crochet) डीटेलिंग वाले ऑफ-शोल्डर टॉप के साथ स्टाइल किया है। ये कॉम्बिनेशन दिखने में एकदम हैंडीक्राफ्ट और सस्टेनेबल फैशन का एहसास देता है।हाथ से बने क्रोशै का टच इस लुक को बोहेमियन एलीगेंस देता है।सोनम ने इस लुक को मैचिंग क्लच और स्टेटमेंट हैंडमेड झुमकों के साथ कंप्लीट किया है।

गुजराती बंधेज प्रिंटेड रेड साड़ी

सोनम ने रिच रेड बंधेज साड़ी को ट्रेडिशनल गुजराती प्रिंट के साथ पहना है, जिसे भारी गहनों और हेयर एक्सेसरीज़ से रॉयल टच दिया गया है।साड़ी का पेचीदा प्रिंट और ग्लास मिरर डीटेलिंग इसे एथनिक रिचनेस देता है।

इंडो-वेस्टर्न फ्यूजन साड़ी लुक

इसमें सोनम ने प्रिंटेड साड़ी को फुल स्लीव्स विक्टोरियन ब्लाउज़ और एंब्रॉयडर्ड वेस्ट जैकेट के साथ स्टाइल किया है। यह लुक कंटेम्पररी और कल्चरल का जबरदस्त फ्यूजन है।फुल स्लीव्स हाई-नेक ब्लाउज के साथ लेयर्ड नेकलेस से एक्ट्रेस ने अपने साड़ी लुक को कंप्लीट किया है।

रेड एंड ऑफ-व्हाइट हैंडलूम साड़ी लुक

अनिल कपूर (Anil Kapoor) की लाडली ने रॉ सिल्क रेड साड़ी को काफी यूनिक तरीके से स्टाइल किया है। उन्होंने ऑफ-व्हाइट ढीला और एंगल्ड कट वाला कुर्ता स्टाइल ब्लाउज को साड़ी के साथ पहनकर फ्यूजन लुक क्रिएट किया है।

एनिमल प्रिंट और वेलवेट वन-थीम साड़ी लुक

सोनम कपूर ने 3D टैक्सचर की ब्राउ कलर की टिशू साड़ी पहनी हैं। साड़ी के बॉर्डर पर मखमली हरियाली प्रिंट है।वहीं दूसरे साइड से  ज़ेबरा-टाइगर जैसे वाइल्ड एनिमल एलीमेंट्स वाले शॉल को जोड़ा गया है।

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

मॉर्डन मम्मी को जाना है डिस्क, ट्राई करें रवीना टंडन से 6 बेस्ट ड्रेस
50+ उम्र में भी दिखेंगी क्लासी+एलीगेंट, चुनें टीवी की अनुपमा सी साड़ी