Sreeleela सी लगेंगी कमसिन कली, स्टाइल करें फैंसी साड़ियां

Published : Jun 14, 2025, 09:39 AM ISTUpdated : Jun 14, 2025, 09:54 AM IST
Sareeleela saree

सार

Sareeleela saree designs: कार्तिक आर्यन के साथ बॉलीवुड में कदम रखने वाली श्रीलीला अपना 24 वां जन्मदिन मना रही हैं। इस मौके पर हम एक्ट्रेस के साड़ी लुक्स दिखाने जा रहे हैं।

Sareeleela fashion: साउथ की इंडस्ट्री में तहलका मचाने वाली श्रीलीला कार्तिक आर्यन के साथ बॉलीवुड में स्क्रीन शेयर करती नजर आएंगी। 14 जून को पैदा हुई एक्ट्रेस बहुत ही खूबसूरत हैं और उनका फैशन सेंस भी कमाल का है। मासूमियत से भरपूर चेहरे वाली अदाकारा साड़ी में परफेक्ट लुक देती हैं। उनके पास साड़ियों का अच्छा कलेक्शन हैं।

मिरर वर्क साड़ी का कमाल

श्रीलीला मिरर वर्क साड़ी में गॉर्जियस लुक फ्लॉन्ट कर रही हैं। दोस्त की सगाई हो या फिर किसी इवेंट में शामिल होना आप श्रीलाला की तरह पेस्टल कलर में मिरर वर्क साड़ी पहन सकती हैं। फ्रेंच चोटी के साथ एक्ट्रेस ने हैवी इयररिंग्स पहन रखी है। साड़ी के लुक को कंप्लीट करने के लिए अदाकारा ने बैकलेस ब्लाउज पहना है।

ब्लैक साड़ी विद सिल्वर स्टोन वर्क

श्रीलील ब्लैक प्लेन साड़ी को खूबसूर तरीके से पहना है। साड़ी के बॉर्डर पर सिल्वर स्टोन की डिटेलिंग दी गई है। डीप नेक स्लीव्स ब्लाउज के साथ एक्ट्रेस ने साड़ी को स्टाइल किया है। ज्लेवरी की बात करें तो उन्होंने ऑक्सीडाइज बैंग्लस और सिल्वर इयररिंग्स पहनी है। सटल मेकअप और कॉफी कलर लिपस्टिक से लुक को कंप्लीट किया है। कॉकटेल पार्टी से लेकर दोस्तों की महफिल में आप इस साड़ी को स्टाइल कर सकती हैं।

अगर आपको दोस्ती की शादी अटेंड करनी है या फिर ब्वॉयफ्रेंड के साथ डेट पर जाना…आप श्रीलीला की तरह स्काई ब्लू नेट की साड़ी ट्राई कर सकती हैं। साड़ी पर सिल्वर स्टोन का वर्क है जिसकी वजह से इसकी चमक बढ़ गई है। एक्ट्रेस ने साड़ी के साथ स्लीवलेस ब्लाउज पहना है जिस पर पर्ल का लेयर लगाया गया है। इस तरह के ब्लाउज आपको रेडीमेड मार्केट में मिल जाएगा। बात अगर अदाकारा के मेकअप की करें तो उन्होंने सटल मेकअप किया है। बालों को खुला रखा है। नग वाली इयररिंग्स से लुक पूरा किया है। इस तरह की साड़ी आपको मार्केट में 5000 रुपए के अंदर मिल जाएगी।

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

मॉर्डन मम्मी को जाना है डिस्क, ट्राई करें रवीना टंडन से 6 बेस्ट ड्रेस
50+ उम्र में भी दिखेंगी क्लासी+एलीगेंट, चुनें टीवी की अनुपमा सी साड़ी