
त्योहारों का मौसम आते ही हर महिला चाहती है कि उसकी वार्डरोब में ऐसे आउटफिट्स हों जो हर फेस्टिव लुक को चार-चांद लगा दें। ऐसे में आप मार्केट से रेडीमेड कपड़े लेने के बजाय टेलर से अपने हिसाब से सलवार सूट डिजाइंस सिलवा सकती हैं। इससे न सिर्फ फिटिंग परफेक्ट मिलेगी बल्कि डिजाइंस भी आपकी पसंद के होंगे। खास बात ये है कि इन ट्रेंडी डिजाइंस को आप गणपति से लेकर नवदुर्गा पूजा फेस्टिवल तक ग्रेलफुली वियर कर सकती हैं। ये 7 ट्रेंडी सूट डिजाइंस हर मौके पर काम आएंगे।
अनारकली सूट हमेशा से एथनिक वियर की शान रहा है। लॉन्ग फ्लेयर वाला अनारकली अगर नेट, जॉर्जेट या सिल्क फैब्रिक से सिलवाया जाए तो फेस्टिव मूड के लिए बेस्ट रहेगा। गोटा-पट्टी या जरी बॉर्डर इसे और भी रिच लुक देंगे।
और पढ़ें- सिंपल 5 गजरा हेयरस्टाइल, गणपति पूजा में लगेंगी ग्लैम
प्लाजो सूट, कंफर्ट और स्टाइल का कॉम्बिनेशन है। कॉटन या लिनन फैब्रिक में प्रिंटेड कुर्ता और मैचिंग प्लाजो सिलवाएं। यह दिनभर पूजा-पाठ या गेट-टुगेदर में पहनने के लिए एकदम परफेक्ट है।
क्लासिक लुक चाहती हैं तो स्ट्रेट कट कुर्ता और चूड़ीदार सबसे अच्छा ऑप्शन है। ब्राइट कलर जैसे मरून, पिंक या मस्टर्ड चुनें और गले पर हैंड एम्ब्रॉयडरी या मिरर वर्क करवाएं। इस तरह के पैटर्न आपनी अलमारी में सदाबहार पीस बन जाएंगे।
फेस्टिव सीजन में शरारा सूट की डिमांड हमेशा हाई रहती है। शॉर्ट कुर्ता और हैवी शरारा का कॉम्बिनेशन पूजा से लेकर गेट-टुगेदर तक सबमें खूब जंचेगा। इसके साथ लाइट वर्क वाला दुपट्टा लुक को पूरा कर देगा।
और पढ़ें- 899Rs में खरीदें बढ़िया प्रिंटेड प्लाजो सूट, दम से रगड़कर पहनें
ट्रेंड में रहने वाला जैकेट स्टाइल सूट मॉडर्न + ट्रेडिशनल लुक देता है। सिंपल कुर्ता-पैंट पर एम्ब्रॉयडर्ड लॉन्ग जैकेट सिलवाएं। यह खासकर नवदुर्गा जैसे बड़े त्योहारों के लिए बेस्ट है।
स्लिम-फिट पैंट और शॉर्ट कुर्ता का कॉम्बिनेशन स्मार्ट और एलीगेंट दोनों लगता है। कॉटन, सिल्क या ब्रॉकेड में इसे सिलवाकर फेस्टिव टच दें। यह डिजाइन फेस्टिव पार्टीज और पूजा, दोनों के लिए बैलेंस्ड है।
पंजाबी टच वाला पटियाला सूट हर त्योहार में सबसे अलग नजर आता है। ड्यूल कलर कॉम्बिनेशन चुनें और हैवी दुपट्टे के साथ पहनें। यह लुक गणपति पूजा से लेकर गरबा नाइट तक हर जगह सूट करेगा।