
Stone Decor Ideas: अगर आपको भी समंदर किनारे जाकर पत्थर चुनने का शौक है और घर में इक्ट्ठा करके ले आते हैं, तो वक्त हो गया है उससे खूबसूरत आर्ट पीस बनाने का। आजकल स्टोन वॉल आर्ट ट्रेंड में हैं। लोग काफी पैसे खर्च करके इसे खरीद रहे हैं और अपने स्पेस को लग्जरी और मॉर्डन लुक दे रहे हैं। नेचुरल टेक्सचर और यूनिक डिजाइन वाली स्टोन आर्ट न सिर्फ दीवार को खास बनाती है, बल्कि घर को रॉयल फील भी देती है। यहां पर हम आपको कुछ आर्ट डिजाइंस दिखाने जा रहे हैं, जिसे आप खुद बना सकते हैं।
इस स्टोन आर्ट वर्क को बनाने के लिए अलग-अलग साइज के पत्थरों की जरूरत पड़ेगी और साथ ही अच्छी क्वालिटी का ग्लू भी चाहिए। सबसे पहले बड़ी सी कार्डबोर्ड शीट पर पेंसिल से स्कर्ट लहराती हुई लड़की की ड्राइंग बनाएं। फिर पत्थरों को ग्लू की मदद से ध्यान से चिपकाएं। यह आर्ट तुरंत तैयार नहीं होगा, इसे पूरा करने में आपको 1 से 2 दिन लग सकते हैं। लेकिन जब यह बनकर तैयार हो जाएगा और दीवार पर सजाया जाएगा, तो हर किसी की नजर सिर्फ इसी पर टिक जाएगी।
मार्केट में इस तरह के मिरर आपको 2 हजार के करीब में आएंगे, लेकिन आप खुद इसे घर पर आसानी से बना सकते हैं। दो कार्डबोड को राउंट काटें और फिर इसके बीच में मिरर चिपकाएं। राउंड या स्क्वायर शेप दोनों में आप इसे बना सकते हैं। फिर इसके चारों तरफ ग्लू की मदद से पत्थर को चिपकाएं। लिविंग रूप में वॉल पर इसे लगाकर खूबसूरती को बढ़ा सकते हैं।
आप मार्केट से चिकना पत्थर ला कर इस तरह के आर्टवर्क बना सकते हैं। कार्डबोर्ड पर आप पहले पॉट और फ्लावर का डिजाइन बनाएं। फिर उसपर स्टोन पेस्ट करें। टहनी के लिए आप धागे या फिर रियल टहनी को सूखाकर पेंट करके जोड़ सकते हैं। जिससे फ्रेम की सुंदरता और बढ़ जाएगी।
और पढ़ें: टूटे हुए प्लास्टिक के टोकरी को फेंके नहीं, इन स्मार्ट तरीकों से करें Reuse
इस स्टोन आर्ट पीस में रंग-बिरंगे पत्थरों का खूबसूरत इस्तेमाल किया गया है। एक डिज़ाइन में अंगूर का गुच्छा और दूसरे में पेड़ का रूप दिखाई देता है। यह आर्ट किसी भी वॉल पर नेचुरल और लग्जरी लुक देने के लिए परफेक्ट है।
इसे भी पढ़ें: कचरे से खजाना, बॉटल कैप के शानदार रियूज, बनाएं होम डेकोर से गेम्स तक कई चीजें