DIY Facial: करवा चौथ में नहीं पड़ेगी पार्लर जाने की जरूरत, 5 स्टेप में करें होम फेशियल

Published : Sep 24, 2025, 11:20 AM IST
DIY Facial

सार

DIY Facial Tips: करवा चौथ से पहले घर पर आसान स्टेप्स से DIY फेशियल करें। केले का छिलका, आलू-शहद पैक, मसूर दाल स्क्रब और स्टीमर की मदद से चेहरे की गंदगी हटाएं, डेड स्किन निकालें और नेचुरल ग्लो पाएं।

How to do home facial: चेहरे से गंदगी निकालने और चमक बढ़ाने के लिए अक्सर महिलाएं पार्लर जाती हैं और फेशियल कराती हैं। इसमें आराम से उनका हजार रुपय से ज्यादा तक खर्चा हो जाता है। आप बाहर जाने की बजाय आधे घंटे के अंदर घर में ही फेशियल कर सकती हैं। घर में फेशियल करना काफी आसान होता है। इसके लिए आपको कुछ चीजों की जरूरत पड़ेगी। आइए जानते हैं करवा चौथ से पहले कैसे घर में फेशियल करके चेहरे में चमक ला सकते हैं।

DIY फेशियल के लिए किन चीजों की पड़ेगी जरूरत?

  • केले के छिलके
  • आलू के रस के साथ शहद
  • मसूर की पिसी हुई दाल और हल्दी
  • स्किन टोनर
  • मॉस्चराइजर
  • स्टीमर
  • एक्ने एक्सट्रैक्टर पिन

और पढ़ें: नवरात्रि के तीसरे दिन 7 रॉयल ब्लू साड़ी पहन करें देवी की अराधना, दिखेंगी खूब सुंदर

DIY फेशियल कैसे करें?

  • घर में फेशियल करने के लिए सबसे पहले बालों को अच्छी तरीके से बांध लें ताकि फेशियल के वक्त बाल पीछे न आएं। अब चेहरे को पानी और फेशवॉश की मदद से साफ कर लें। 
  • अगर फेशवॉस का इस्तेमाल नहीं करना चाहते तो आप केले के छिलके को चेहरे में हल्के हाथों से रगड़ कर साफ कर सकते हैं। छिलके में नैचुरल ऑयल होता है, जो फेस में ग्लो लाता है। 
  • फेस टैन को रिमूव करने के लिए आलू को कद्दूकस कर लें और उसका रस निकाल लें। अब इस रस में एक चम्मच शहद और एक चम्मच बेसन मिलाकर घोल तैयार कर लें। इसे अपने चेहरे पर करीब 5 से 10 मिनट तक लगाए रखें। केले के रस में एंटी टैनिंग प्रॉपर्टी होती है, जो चेहरे के दाग धब्बे को कम करने में मदद करती है।
  • फेस को स्क्रब करने के लिए आप मसूर की दाल का इस्तेमाल करें। मसूल की दाल को थोड़े दूध और हल्दी के साथ मिलाकर दरदरा पीस लें। अब इसे चेहरे में हल्के हाथों से रगड़े। ऐसा करने से स्किन डेड सेल्स रिमूव हो जाएंगे। 
  • इसके बाद फेस साफ करें और एलोवेरा जैल लगाने के साथ आप फेस शेव कर सकती हैं। अगर एक्ने एक्सट्रैक्टर पिन है तो भाप लेने के दौरान उसकी मदद से ब्लैक हैड्स जरूर निकाल लें। स्किन टोनर न लगाना भूलें।

और पढ़ें: करवा चौथ 2025: हेयर स्टाइल का छोड़े चक्कर, 300 रुपए वाले आर्टिफिशियल बैंग्स से पाएं

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

कड़ाके की ठंड में भूल जाएंगे हीटर, इन ट्रिक्स से मिनटों में गर्म होगा कमरा, बिल आएगी ज़ीरो
2025 में ये 30+ बेबी नेम रहें बेहद पॉपुलर, देखें लिस्ट और जानें इनका अर्थ