
Karwa Chauth Hairstyle Ideas: फेस्टिव सीजन के साथ करवा चौथ की तैयारियां भी शुरू हो गई हैं। इस बार आप भी शादी के बाद पहला पतिदेव के लिए पहली बार करवा चौथ का व्रत रखने वाली हैं, तो फास्ट के साथ लुक को स्पेशल बनाना बनता है। अगर आप भी आउटफिट के साथ हेयर स्टाइल को अलग लुक देना चाहती हैं तो स्मार्ट वर्क करते हुए आर्टिफिशियल बैंग्स को चुनें, इन्हें लगाना आसान है साथ ही ये 200-300 रुपए के अंदर ऑनलाइन मिल भी जाएंगे। आज हम आपको तीन ऐसी ही बैंग्स के बारे में बताएंगे जिन्हें अमेजन, फ्लिपकार्ट और मीशो से खरीद सकते हैं।
सेलेब्स के बीच आजकल हेयर बैंग्स बहुत पॉपुलर हेयर स्टाइल है। अब हेयर कट कराना टाइम टेकिंग हैं। इसकी बजाय आप फ्रंट हेयर बैंग्स चुन सकती हैं। अमेजन पर ये 599 रुपए की बजाय 61 फीसदी डिस्काउंट के साथ 235 रुपए में लिस्टेड है। आप इसे जूड़ा, ओपन हेयर या फिर ब्रेड संग यूज कर सकते हैं। प्रोडक्ट लिंक के लिए यहां क्लिक करें। ऐसे बैंग्स हर उम्र की महिलाओं पर खूब खिलते हैं।
ये भी पढ़ें- नवरात्रि 2025: गरबा की रात-ग्लैमरस बाल, 250 रुपए के अंदर खरीदें ये हेयर एक्सटेंशन
आपके बाल छोटे हैं तो साड़ी-लहंगा के साथ इस तरह की बालों के दोनों पर कर्ल पैटर्न पर इस तरह के साइड बैंग्स लगा सकती हैं। ये बहुत कमाल का लुक देती हैं। आप हेयर खुला रखें या फिर बांधे, इस दोनों के साथ टीमअप किया जा सकता है। मीशो पर 266 रुपए में ये प्रोडक्ट उपलब्ध है।
ये भी पढ़ें- नवरात्रि 2025 पर ऑफर्स की बहार, जबरदस्त डिस्काउंट संग खरीदें गोल्ड-डायमंड ज्वेलरी !
लॉन्ग पैटर्न पर वेवी कर्ल बैंग्स हर महिला के वॉर्डरोब में होने चाहिए। इसे हर आउटफिट के साथ स्टाइल किया जा सकता है। यदि आप करवा चौथ पर हेयर स्टाइल बिल्कुल सोबर रखना चाहती हैं, तो इस तरह के बैंग्स संग फ्रंट को स्टाइलिश लुक दे सकती हैं। फ्लिपकार्ट से इसे 68% डिस्काउंट के साथ 196 में खरीदा जा सकता है।
डिस्क्लेमर- यहां पर दी गई सभी जानकारी अमेजन, मीशी और फ्लिपकार्ट से ली गई है। एशियानेट हिंदी इसका किसी भी प्रकार का दावा नहीं करता। कोई भी पेमेंट करने से पूर्व कृपया आधिकारिक वेबसाइट उपलब्धता और ऑफर से जुड़ी डिटेल अवश्य जांच लें।