Hair extensions online: नवरात्रि में गरबा और डांडिया नाइट्स के लिए हेयरस्टाइल की टेंशन भूल जाइए। मीशो, फ्लिपकार्ट, मिंत्रा और अमेजन पर उपलब्ध ट्रेंडी हेयर एक्सटेंशन डील्स पाएं और हर आउटफिट के साथ परफेक्ट फेस्टिव लुक बनाएं।
नवरात्रि 2025 का आगाज 22 सितंबर से हो गया है। इस दौरान मां दुर्गा की पूजा के साथ गरबा और डांडिया नाइट्स का आयोजन किया जाता है। अगर इस बार आपको एक-दो नहीं बल्कि ज्यादा इवेंट में जाना है और हेयर स्टाइल को लेकर परेशान हैं तो अब टेंशन खत्म हो गई है। हर बार बालों के साथ एक्सपेरिमेंट करने की बजाय स्मार्ट तरीका अपनाएं और ट्रेंड में हेयर एक्सटेंशन का इस्तेमाल करें। एक तो इन्हें लगाना आसान है और ये हर आउटफिट के साथ कमाल का लुक देते हैं। आज हम आपको मीशो, फ्लिपकार्ट, मिंत्रा और अमेजन पर मौजूद कुछ ऐसी डील्स के बारे में बताएंगे, जो काम आ सकती हैं।
Multi Purpose Hair Extension

बालों में वॉल्यूम नहीं है तो ज्यादा सोचने की बजाय इस तरह का मल्टी पर्पस ब्लैक कलर हेयर एक्सटेंशन चुन सकती हैं। इसका इस्तेमाल ब्रेड बनाने, जूड़ा लगाना और ओपन हेयर स्टाइल के लिए भी किया जा सकता है। खास बात है कि ये ज्यादा महंगे भी नहीं है। आप मीशो से इसे 153 रुपए में ऑर्डर कर सकती हैं।
Curly Messy Bun Hair Extension

गरबा खेलते वक्त खुले बाल ज्यादातर महिलाओं को अनकंफर्टेबल कर देते हैं। यहां तक पसीना आने पर हेयरस्टाइल भी खराब हो जाती है। ऐसे में आप साड़ी-लहंगा के साथ जूड़ा बना सकती हैं। बन बनाने के लिए हेयर छोटे हैं तो इस तरह का कर्ली बन हेयर एक्सटेंशन इस्तेमाल करें। इसे लगाना बहुत आसान है। ये मिंत्रा पर 88% डिस्काउंट संग 227 रुपए में लिस्टेड है।
ये भी पढ़ें- महंगे इयरिंग्स की नहीं महसूस होगी कमी, फेस्टिवल में पहनें Himanshi Khurana से हैवी इयररिंग्स
Natural Brown Hair Extension

अगर आप लहंगे के साथ ओपन हेयर चाहती हैं लेकिन बालों में बाउंस कम हैं तो टेंशन लेने की बजाय नेचुरल ब्राउन कर्ली वेवी हेयर एक्सटेंशन को विकल्प बना सकती हैं। ये फेस्टिव सीजन के अलावा शादी-पार्टी के लिए भी बढ़िया रहेगा। फ्लिपकार्ट से इसे 80% छूट के साथ 190 रुपए में ऑर्डर करने का मौका मिल रहा है।
ये भी पढ़ें- रेडीमेड 5 प्लेन ब्लाउज डिजाइन, नवरात्रि गरबा नाइट में लगेंगे रॉयल
Straight Hair Extension

लहंगा-साड़ी के साथ स्ट्रेट हेयर बहुत प्यारे लगते हैं। अब बालों को स्ट्रेट करने में लंबा वक्त लगता है। ऐसे में अगर शॉर्ट हेयर हैं और वक्त भी कम हैं तो आप 27 इंच लंबे लॉन्ग स्ट्रेट हेयर एक्सटेंशन का यूज कर सकती हैं। अमेजन पर ये 75% डिस्काउंट संग 249 में लिस्टेड है।
डिस्क्लेमर- यहां पर दी गई सभी जानकारी ऑनलाइन प्लेटफॉर्मस से ली गई है। एशियानेट हिंदी इसका किसी भी प्रकार का दावा नहीं करता। कोई भी पेमेंट करने से पूर्व कृपया आधिकारिक वेबसाइट उपलब्धता और ऑफर से जुड़ी डिटेल अवश्य जांच लें।
