
किसी ने सही कहा है सूट की असली खूबसूरती उसके स्टाइलिंग में होती है। अगर आपके पास सिर्फ 300 रुपये वाला सिंपल स्ट्रेट कट सलवार सूट है, तो भी टेंशन मत लीजिए। कुछ छोटे-छोटे रीडिजाइनिंग हैक्स से आप उसे 3000 रुपये के बुटीक वाले सूट जैसा दिखा सकती हैं। जानिए ये आसान और स्मार्ट टिप्स जो आपकी सैलरी या पॉकेट मनी का बजट भी नहीं बिगाड़ेंगे, बल्कि आपको स्टाइल क्वीन बनाएंगे।
सूट के गले, बाजू या बॉटम हेम पर गोटा पट्टी या डिजाइनर लेस लगवाएं। लोकल मार्केट में ये 10-20 रुपये मीटर में मिल जाते हैं। हल्का गोटा सूट को हैवी लुक देगा। चाहें तो साइड स्लिट पर भी लेस लगवा सकती हैं, इससे सूट महंगा लगेगा।
स्ट्रेट कट सूट के प्लेन गले की जगह की-होल, बोट नेक, डीप यू कट या कॉलर स्टाइल का नेक बनवाएं। प्लेन सूट में नया नेक पैटर्न जुड़ते ही उसका लुक बिलकुल डिजाइनर जैसा लगेगा।
और पढ़ें - No सिंपल! चुनें 10 फैशनेबल Necklines, महंगा सूट ना करें बर्बाद
अगर दुपट्टा सिंपल है, तो उसमें पॉमपॉम लेस, फ्रिंज या गोटा लेस लगवा लें। चाहें तो सूट के दुपट्टे को किसी कॉन्ट्रास्ट दुपट्टे से रिप्लेस करें। ये लुक को रॉयल बना देगा।
स्ट्रेट कट सूट की स्लीव्स डिजाइन बदलकर भी उसका पूरा लुक अपग्रेड कर सकती हैं। जैसे बेल स्लीव, नेट स्लीव, स्लिट स्लीव या कफ स्लीव। इसमें कोई ज्यादा खर्चा भी नहीं होगा लेकिन सूट ब्रांडेड जैसा दिखेगा।
गले के पास या बाजू पर छोटे मोती, सीक्विन या बीडवर्क लगवा लें। ये काम लोकल टेलर भी कर देंगे। इससे सूट में एलिगेंस आ जाएगा और लोग सोचेंगे कि ये महंगा डिजाइनर सूट है।
अगर सलवार ओल्ड स्टाइल है तो उसकी जगह सिगरेट पैंट, प्लाजो या क्रॉप पैंट बनवा लें। इससे सूट का लुक एकदम ट्रेंडी और रॉयल लगेगा। ये हैक्स हर उम्र की महिलाओं पर सूट करेंगे।
और पढ़ें - येलो में करें एक्सपेरिमेंट, बनवाएं साइना नेहवाल से 5 सूट डिजाइन
रीडिजाइनिंग के बाद सूट को ऑक्सिडाइज्ड झुमके, चांदी बाली या स्लिम गोल्डन चेन, और पंजाबी जूती के साथ पहनें। यह आपकी पर्सनैलिटी में नया निखार लाएगा और सूट को 1000X एक्सपेंसिव बना देगा।
अगर बजट अलाउ करे, तो बैक साइड पर डीप कट, टैसल्स या लैटिस वर्क जोड़ लें। ये सूट को यंग और फैंसी लुक देगा, खासकर कॉलेज गर्ल्स के लिए ये बेस्ट रहेगा।