
सूट या ब्लाउज का लुक सिर्फ उसके डिजाइन या कलर से नहीं, बल्कि उस पर इस्तेमाल किए गए फैब्रिक और स्लीव डिजाइन के सही मेल से बनता है। कई बार हम ट्रेंड देखकर पफ स्लीव, बेल स्लीव या बिशप स्लीव बनवा लेते हैं, लेकिन जब वो टाइट फिटिंग कॉटन पर बनते हैं या पतले जॉर्जेट पर स्ट्रक्चर्ड स्लीव्स लगा दिए जाते हैं तो पूरा लुक बर्बाद हो जाता है। अगर आप चाहती हैं कि आपका सूट या ब्लाउज दिखे बिल्कुल रॉयल और परफेक्ट फिटिंग वाला, तो इन फैब्रिक पर इन स्लीव डिजाइन्स से बचें।
कॉटन एक स्ट्रक्चर्ड और हार्ड फैब्रिक होता है, उस पर पफ स्लीव बनवाने से वह और फैला हुआ दिखता है। इससे कंधों का लुक भारी लगता है और आउटफिट अनबैलेंस्ड लगता है। इससे यह Looks Bulky & Messy दिखेगी। इसीलिए स्लिम फिट स्लीव्स या एंगुलर कट स्लीव्स डिजाइंस चुनें।
सिल्क ब्लाउज पहले से ही फिसलने वाला, ग्लॉसी फैब्रिक होता है। उस पर बेल स्लीव्स से पूरा लुक बिना शेप का और ओवरड्रेस्ड लग सकता है। इसीलिए बहुत ढीले और स्लोपी लुक के लिए आप इस ऑप्शन को इग्नोर करें। आप बेस्ट ऑप्शन के लिए एल्बो लेंथ क्लासिक स्लीव्स या पैपलम स्टाइल स्लीव्स बनवाएं।
बिशप स्लीव्स में वॉल्यूम चाहिए और जॉर्जेट बहुत पतला होता है। इससे ये स्टैंड नहीं करता और इसीलिए ये फैब्रिक बेकार रहता है। इससे स्लीव्स की फॉलिंग अच्छी नहीं आती और स्लीव्स लटकी-लटकी लगती हैं। आप बेस्ट ऑप्शन के लिए सिंपल बॉर्डर स्लीव्स और प्लीटेड स्लीव्स बनवाएं।
ऑर्गेंजा पहले से ही stiff होता है और उस पर balloon स्लीव से लुक बहुत आर्टिफिशियल और ड्रामा से भरा लगता है। खासकर छोटे कद या हल्के डिजाइन के सूट्स पर। इसे ना बनवाकर आप बहुत फूला और ओवरडन लुक अवॉइड कर सकती हैं। बेस्ट ऑप्शन के लिए Short cap sleeves या Sleek organza patch sleeves बनवाएं।
ऐसी स्लीव्स Contrast में सस्ती दिखती हैं। क्योंति वेलवेट रिच और भारी लुक देता है, जबकि नेट हल्का और ट्रांसपेरेंट होता है। दोनों का मेल काफी नॉट मैचिंग टाइप लगता है और सूट का लुक सस्ता लग सकता है। फुल वेलवेट स्लीव और जरी बॉर्डर वाली सिंपल स्लीव बेस्ट ऑप्शन रहेंगे।