No सिंपल! चुनें 10 फैशनेबल Necklines, महंगा सूट ना करें बर्बाद

Published : May 15, 2025, 08:34 PM IST

Neck Designs For Simple Salwar Suit: सिंपल सूट भी दिखेगा डिज़ाइनर! 10 ट्रेंडी नेकलाइन से दें अपने सूट को रॉयल और ग्लैमरस टच। फैंसी स्कैलप से लेकर कीहोल डिजाइन तक, जानें कौन सा नेक आपके सूट को बनाएगा खास।

PREV
15
सूट में बनवाएं 10 फैशनेबल Necklines

जब आप हजारों रुपये खर्च कर कोई महंगा सूट खरीदती हैं, तो उसका लुक पूरी तरह नेक डिजाइन पर टिका होता है। एक सिंपल या बेसिक नेकलाइन आपके पूरे आउटफिट का चार्म खत्म कर सकती है। ऐसे में जरूरी है कि आप सूट के लिए ऐसा नेक चुनें जो ट्रेंड में हो, आपकी बॉडी टाइप पर सूट करे और कपड़े को रिच लुक दे। 10 फैशनेबल नेक डिजाइन, जो आपके सूट को देंगे डिजाइनर टच, बिना किसी भारी एम्ब्रॉयडरी या वर्क के।

25
सूट या कुर्ती में बनवाएं 3 फैंसी नेकलाइंस

Scallop Neckline: स्कैलप यानी किनारों पर लहरों जैसी डिजाइन। यह नेकलाइन बहुत ही सॉफ्ट और फेमिनिन लुक देती है। अगर सूट प्लेन है तो ये डिजाइन उसे डिफाइन कर देती है।

शॉर्ट नेक With Lace Inlay: सिंपल स्क्वायर नेक के साथ उसमें लेस या गोटा पट्टी ऐड कर दें। यह डिज़ाइन पारंपरिक और ट्रेंडी का कॉम्बो है। कढ़ाई या मशीन वर्क की जरूरत नहीं, सिर्फ नेक से ही बन जाता है स्टाइल।

डोरी Style Neckline: अगर आप फॉर्मल सूट पहनती हैं तो ये नेकलाइन जरूर ट्राय करें। स्टैंडिंग कॉलर से नेक एरिया कवर होता है लेकिन लुक बनता है फुल क्लासी। कॉटन और लिनन फेब्रिक में ज़्यादा जंचता है।

35
3 तरह की के वीनेक डिजाइंस

V-neck हर बार नया लगता हैं। आप हर बार इसमें कुछ ना कुछ नया एक्सपेरिमेंट कर सकते हैं। आप चाहें तो पाइपिंग, लेस वर्क या फिर बॉर्डर डिटेलिंग जोड़कर रॉयल लुक पा सकती हैं। इसे पार्टीवियर सूट्स में भी यूज किया जा सकता है।

45
बैक में बनवाएं फैंसी 2 कीहोल डिजाइंस

फ्रंट या बैक नेक में आप ऐसा छोटा कटआउट वाला फैंसी कीहोल डिजाइंस बनवा सकती हैं। यह सिंपल सूट में भी ग्लैमरस अपील जोड़ देगा। साथ ही ऑफिस या फेस्टिव दोनों के लिए परफेक्ट चॉइस रहेगा।

55
Sheer Panel फ्लोरल 2 नेकलाइन डिजाइन

अगर कुछ सबसे अलग पहनना चाहती हैं तो आपको ऐसी फैंसी Sheer Panel फ्लोरल नेकलाइन डिजाइन ट्राई करनी चाहिए। नेट या ऑर्गेंजा वाले सिंपल सूट को भी ये ग्लैमरस बना देगी। ये डिजाइन खासकर शाम के फंक्शन या कॉकटेल सूट्स में ट्राय करें।

Recommended Stories