Suit Set Under 799: सावन किटी में दिखाएं सादगी, चुनें बजट फ्रेंडली 5 सूट ऑप्शन

Published : Jun 27, 2025, 05:46 PM ISTUpdated : Jul 14, 2025, 04:19 PM IST
799 Suit Set Designs Ideas

सार

Sawan kitty party suit ideas: सावन की किटी पार्टी के लिए नए सूट की तलाश में हैं? ₹799 के अंदर 5 बेहतरीन सूट सेट ऑप्शन जानें, जो देंगे आपको एलिगेंट और सिंपल लुक। कॉटन प्रिंटेड से लेकर चिकनकारी कुर्ती तक, हर स्टाइल में मिलेगा बजट-फ्रेंडली ऑप्शन।

सावन का महीना, मतलब हर जगह हरियाली और खुशियों का मौसम। ऐसे में जब किटी पार्टी या छोटी पूजा का बुलावा आए, तो नए सूट की तलाश भी शुरू हो जाती है। लेकिन जरूरी नहीं कि सुंदर दिखने के लिए हजारों रुपए खर्च किए जाएं। यहां हम बता रहे हैं 5 बजट फ्रेंडली सूट सेट ऑप्शन, जो सिर्फ ₹799 के अंदर हैं और आपको देंगे बेहद एलिगेंट और सिंपल लुक।

1. कॉटन प्रिंटेड सूट सेट

अगर आपको हल्का और कंफर्टेबल सूट चाहिए, तो कॉटन प्रिंटेड सूट बेस्ट रहेगा। व्हाइट बेस पर ग्रीन, पिंक या येलो फ्लावर प्रिंट वाला सूट सावन के मौसम को भी रिफ्लेक्ट करेगा। ऐसे सूट में दुपट्टा भी कॉटन का ही आता है, जिससे किटी में बैठे-बैठे घुटन महसूस नहीं होगी। लोकल मार्केट और ऑनलाइन साइट्स पर ₹599 से ₹799 में ये आसानी से मिल जाएंगे।

2. चिकनकारी कुर्ती विद प्लाजो सूट सेट

लखनऊ की चिकनकारी का नाम सुनते ही एलीगेंस नजर आता है। आजकल ₹799 में भी बहुत से ब्रांड चिकनकारी स्टाइल कुर्ती प्लाज़ो सेट ऑफर कर रहे हैं। लाइट ग्रीन, पिंक या येलो चिकनकारी कुर्ती के साथ वाइट प्लाज़ो पहनें और बालों में गजरा लगा लें। ये लुक आपको बनाएगा सिंपल पर ग्रेसफुल क्वीन।

और पढ़ें - येलो में करें एक्सपेरिमेंट, बनवाएं साइना नेहवाल से 5 सूट डिजाइन

3. जॉर्जेट प्रिंटेड सूट सेट डिजाइन

जॉर्जेट का कपड़ा हल्का, फॉल वाला और जल्दी सूखने वाला होता है। जॉर्जेट के फ्लोरल प्रिंटेड सूट सेट भी ₹799 के अंदर मिल जाते हैं। खासकर, वाइट बेस पर मल्टीकलर प्रिंट या डार्क ग्रीन बेस पर गोल्डन प्रिंटेड सूट, सावन पार्टी में बहुत खूबसूरत लगते हैं। इसके साथ मैचिंग चांदी की झुमकी पहनें और सिंपल मेकअप रखें।

4. सॉलिड कलर स्लिट कुर्ती विद लेगिंग्स

सॉलिड कलर की स्लिट कुर्ती ट्रेंडी भी है और क्लासी भी। मरून, डार्क ग्रीन, रॉयल ब्लू या येलो स्लिट कुर्ती के साथ मैचिंग लेगिंग्स पहनें। अगर इसे किटी पार्टी के लिए स्टाइल करना है तो लाइट मेकअप, खुले बाल और स्टेटमेंट रिंग पहनें। यह लुक आपको यंग और फेशनेबल दिखाएगा। लोकल मार्केट में ₹500-₹700 में ये सेट मिल जाएंगे।

और पढ़ें - ग्रीन ब्लाउज के लिए गले की 5 डिजाइन, सब पूछेंगे - ये पीस कहां से खरीदा?

5. डबल शेड कॉटन सूट सेट

आजकल डबल शेड कॉटन सूट का ट्रेंड बढ़ गया है। ऊपर से नीचे लाइट से डार्क या डार्क से लाइट शेड जाने वाले सूट पार्टी लुक देते हैं। सावन किटी के लिए ग्रीन-ब्लू, येलो-ऑरेंज, पिंक-पर्पल जैसे शेड बेस्ट रहेंगे। इन्हें आप सिल्वर झुमकी और सिंपल ब्रेडेड हेयरस्टाइल के साथ पहनें। ₹799 के अंदर आपको अच्छे डिजाइन मिल जाएंगे।

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

Puffer Jacket vs Woolen Coat: कौन देता है ज्यादा गर्माहट?
सर्दियों में लड़के जरूर ट्राय करें ये 5 ट्रेंडी मफलर, लुक देख सब कहेंगे Wow