
Surveen Chawla Suit Designs: रक्षाबंधन सिर्फ भाई-बहन के रिश्ते का त्योहार नहीं है, बल्कि यह दिन खास अंदाज में सजने-संवरने का भी मौका होता है। अगर आप ट्रेडिशनल लुक में कुछ स्टाइलिश ट्राई करना चाहती हैं, तो एक्ट्रेस सुरवीन चावला के सूट लुक्स से इंस्पिरेशन ले सकती हैं। सुरवीन का इंडियन आउटफिट का सेंस सिंपल होने के साथ-साथ काफी एलीगेंट होता है, जो रक्षाबंधन जैसे फेस्टिवल के लिए एकदम परफेक्ट चॉइस बन सकता है।
सुरवीन चावला पिंक कलर के चिकनकारी घेरेदार सूट में क्लासिक लग रही हैं। हल्के मेकअप,खुले बाल के साथ उन्होंने इस खूबसूरत सूट को स्टाइल किया है। पिंक सूट के साथ व्हाइट कॉटन पैंट जोड़ा है। रक्षाबंधन के लिए उनका यह लुक परफेक्ट चॉइस है।
फेस्टिव सीजन में येलो कलर पारंपरिक पसंद बन चुका है। सुरवीन का मस्टर्ड येलो सिल्क सूट शॉर्ट कुर्ती और प्लाजो पैंट के साथ स्टाइल किया गया है, जिसे ब्लू दुपट्टा और भी खास बना रहा है। आप भी इस लुक को ट्रेडिशनल झुमकों और जूती के साथ कंप्लीट कर सकती हैं।
अगर आप रक्षाबंधन पर थोड़ा ट्रेडिशनल लुक चाहती हैं, तो सुरवीन चावला के ब्लू बनारसी सूट को रिक्रिएट कर सकती हैं। एक्ट्रेस ने इस सूट को फिटेड पैंट के साथ पहना है। शिफॉन दुपट्टा और माथे पर बिंदी के साथ लुक कंप्लीट किया है। इस तरह के सूट आप टेलर से सिलवा भी सकती हैं। बॉडी फिटिंग सिल्क सूट काफी सुंदर लगता है।
और पढ़ें: Kiara Advani Saree Looks: हरतालिका तीज पर पहनें कियारा जैसी साड़ी, सैयां जी की नहीं हटेगी नजर
थोड़ा फ्यूजन ट्राई करना हो तो सुरवीन के इस सूट लुक को देख सकती हैं। एक्ट्रेस ने ड्यूल शेड्स (पिंक और मेहंदी कलर) का सूट स्टाइल किया है। इसके साथ उन्होंने व्हाइट प्लाजो पहना है। उनका पूरा लुक काफी एलिगेंट लग रहा है। एक्ट्रेस ने सूट को नेकलेस के साथ जोड़ा है। मिनिमल मेकअप और हाई बन के साथ अपनी खूबसूरती को निखारा है।
सुरवीन चावला ने बेबी पिंक कलर का स्ट्रैपी कुर्ती वाला शरारा सूट पहना है, जिस पर सिल्वर एंब्रॉयडरी की गई है। उन्होंने इस लुक को मैचिंग नेट दुपट्टे और न्यूड मेकअप के साथ स्टाइल किया है। यह लुक रक्षाबंधन जैसे फेस्टिव मौके पर पहनने के लिए एक परफेक्ट चॉइस हो सकती है।
इसे भी पढ़ें: Jaal Work Gold Bangles: जाल वर्क बैंगल डिजाइन, कम गोल्ड में बनवाएं हैवी पैटर्न