November Travel: न बीच न पहाड़, दीवाना बना देंगे तमिलनाडु के ये डेस्टिनेशन

नवंबर-दिसंबर में तमिलनाडु के अनदेखे पर्यटन स्थलों की सैर करें। कोल्ली हिल्स, चेत्तीनाड महल, पिचावरम मैंग्रोव फॉरेस्ट, थारंगमबाड़ी और यरकौड जैसे खूबसूरत और शांत स्थान फैमिली ट्रिप के लिए परफेक्ट हैं।

 

ट्रैवल डेस्क। नवंबर-दिसंबर में भारत में टूरिज्म अपने पीक पर होता है। पहाड़ों से लेकर बीच तक सैलानियों की भीड़ रहती है। ऐसे में अगर आप भी फैमिली के साथ ट्रिप प्लान करने की सोच रहे हैं पर भीड़भाड़ वाली जगह में नहीं जाना चाहते हैं तो इस बार गोवा-उत्तराखंड छोड़कर आप तमिलनाडु की सैर कर सकते हैं। यहां पर क्राउड न के बराबर रहता है। इस राज्य में ऐसे कई डिडेन डेस्टिनेशन हैं जो आपका दिल जीत लेंगे।

Latest Videos

1) कोल्ली हिल्स

तमिलनाडु के पूर्वी घाट में स्थित कोल्ली हिल्स एक शांत पहाड़ी क्षेत्र है। जिसे देखने पर्टक आते हैं। यहां पर कई घुमावदार सड़के हैं। जो एडवेंचर की कमी नहीं होने देंगी। यहां पर साल के 12 महीनों धुंध और हल्की ठंड रहती है। फैमिली के साथ क्वालिटी टाइम बिताने के लिए ये जगह परफेक्ट है। यहा पर । अरापलेश्वर मंदिर, गंगाई वॉटरफॉल्स, ट्रेकिंग ट्रेल्स घूम सकते हैं।

2) चेत्तीनाड

चेत्तीनाड अपनी खूबसूरती के लिए जाना चाहता हैं। तमिलनाडु के इतिहास को निहारना चाहते है तो यहां जा सकते हैं। चेत्तीनाड में कई शानदार महल,जटिल लकड़ी नक्कीशी और दुर्लभ टाइल्स प्रसिद्ध है। आप यहां आ रहे हैं तो स्ट्रीटफूड खाना न भूलें।

3) थारंगमबाड़ी

थारंगमबाड़ी तमिलनाडु का पॉपुलर डेस्टिनेशन है। ये इतिहास का अट्रेक्टिव तटीय टाउन है। जिसे अब टूरिस्ट स्पॉट में बदल दिया गया है। यहां पर आप डांसबर्ग किला, म्यूजिम घूम सकते हैं। इसके अलावा थारंगमबाड़ी में 17वीं सदी का चर्चा सियोन स्थित है जो बहुत खूबसूरत लगता है।

4)पिचावरम मैंग्रोव फॉरेस्ट

मैंग्रोव फॉरेस्ट बहुत खूबसूरत जगह है। आप एडवेंचर लवर हैं तो यहां जरूर जाए। मैंग्रोव फोरेस्ट घूमने के लिए आप को कोई सड़क मार्ग नहीं मिलेगा। यहां पर घूमना है तो नांव की सवारी करनी पड़ेगी। छोटी-छोटी नहरें, विदेशी पक्षी आपका दिल जीत लेंगे।

5) यरकौड

हिल स्टेशन पसंद हैं तो ऊंटी की बजाय यरकौड जा सकते हैं। शेवरॉय हिल्स में स्थित ये जगह हरे-भरे कॉफी बागानों, झीलों और शानदार सीनरी के लिए फेमस है। आप बिजी लाइफ से रेस्ट लेना चाहते हैं तो यहां आ सकते हैं।

6) पुलिकट झील

तमिलनाडु-आंध्र प्रदेश बॉर्डर पर स्थित पुलिकट झील घूमने के लिए बहुत शानदार है। आप हल्की सर्दी में कुछ अलग देखना चाहते हैं तो यहां जा सकते हैं। ठंड में इस लेक में दूर-दूर स प्रवासी पक्षी आते हैं। फ्लेमिंगो, पेलिकन और स्टॉर्क जैसे बर्ड्स यहां की खूबसूरती को और बढ़ा देती हैं।

ये भी पढ़ें- November Travel: सर्दियों का मिलेगा डबल मजा ! प्लान करें ये 5 रोड ट्रिप

Share this article
click me!

Latest Videos

Christmas Tradition: लाल कपड़े ही क्यों पहनते हैं सांता क्लॉज? । Santa Claus । 25 December
पहले गई सीरिया की सत्ता, अब पत्नी छोड़ रही Bashar Al Assad का साथ, जानें क्यों है नाराज । Syria News
अब एयरपोर्ट पर लें सस्ती चाय और कॉफी का मजा, राघव चड्ढा ने संसद में उठाया था मुद्दा
राजस्थान में बोरवेल में गिरी 3 साल की मासूम, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी । Kotputli Borewell News । Chetna
समंदर किनारे खड़ी थी एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा, पति जहीर का कारनामा हो गया वायरल #Shorts