फाउंडेशन Vs कॉम्पैक्ट पाउडर, आपकी स्किन पर क्या रहेगा ज्यादा परफेक्ट?

Which is better, compact powder or foundation?: दाग-धब्बों को छुपाने और बेदाग निखार पाने के लिए फाउंडेशन और कॉम्पैक्ट पाउडर में से कौन सा बेहतर है? जानिए दोनों के बीच का अंतर और अपनी त्वचा के लिए सही चुनाव कैसे करें।

लाइफस्टाइल डेस्क: दाग-धब्बे छिपाने के लिए मेकअप एक बेहतरीन तरीका है, जिससे आपकी त्वचा, स्मूद और ग्लोइंग दिखती है। सही प्रोडक्ट्स और टैक्निक का इस्तेमाल करने से दाग-धब्बे को कवर करना आसान हो सकता है। इस तरह से मेकअप करते वक्त जो प्रोडक्ट सबसे ज्यादा यूज में आते हैं उनका नाम फाउंडेशन और कॉम्पैक्ट पाउडर हैं। फाउंडेशन और कॉम्पैक्ट पाउडर दोनों ही मेकअप की महत्वपूर्ण चीजें हैं, लेकिन इनका उपयोग और जरूरत आपके स्किन टाइप, मेकअप लुक और विशेष ओकेजन पर निर्भर करता है। यहां जानें दोनों के बीच के अंतर और किसकी आवश्यकता कब सबसे ज्यादा होती है।

1. फाउंडेशन (Foundation)

फाउंडेशन का उपयोग स्किन की टोन को समान करने, दाग-धब्बों को छिपाने और एक स्मूद बेस तैयार करने के लिए किया जाता है। यह मेकअप का पहला स्टेप होता है, जो आपकी स्किन को एक बेस और फ्लॉलेस फिनिश देता है। यह आजकल कई फॉर्मूलेशन में उपलब्ध होता है, जैसे - लिक्विड, क्रीम, स्टिक और मूस। आप अपनी स्किन टाइप (ऑयली, ड्राई, नॉर्मल) के अनुसार सही फाउंडेशन चुन सकते हैं।

Latest Videos

5 Tricks: चाय-कॉफी पीते वक्‍त कप में नहीं लगेगी लिपस्टिक, जानें कैसे

कब जरूरी: अगर आपकी स्किन पर दाग-धब्बे हैं, स्किन टोन अनईवन है या आप किसी खास अवसर के लिए मेकअप कर रहे हैं, तो फाउंडेशन जरूरी होता है। यह त्वचा पर ज्यादा कवरेज देता है और मेकअप का बेस सेट करता है।

2. कॉम्पैक्ट पाउडर (Compact Powder)

कॉम्पैक्ट पाउडर का उपयोग फाउंडेशन को सेट करने, त्वचा पर मौजूद ऑयल को कंट्रोल करने और त्वचा को मैट लुक देने के लिए किया जाता है। यह मेकअप को लंबे समय तक टिकाने में भी मदद करता है। यह पाउडर फॉर्म में होता है और हल्का कवरेज देता है। यह फाउंडेशन के ऊपर लगाया जा सकता है या हल्के मेकअप लुक के लिए अकेले भी इस्तेमाल किया जा सकता है।

कब जरूरी: अगर आपकी त्वचा ऑयली है या आप दिनभर बाहर रहती हैं तो कॉम्पैक्ट पाउडर बेहद उपयोगी होता है। यह चेहरे पर आई ऑयल को कंट्रोल करता है और त्वचा को ताजगी भरा लुक देता है।

कौन ज्यादा जरूरी है?

फाउंडेशन ज्यादा जरूरी है अगर आपको त्वचा पर ज्यादा कवरेज की जरूरत है और आप चाहती हैं कि मेकअप का बेस स्मूद और फ्लॉलेस दिखे। लेकिन कॉम्पैक्ट पाउडर तब ज्यादा जरूरी है अगर आपको ऑयल कंट्रोल करने और मेकअप को सेट करने की आवश्यकता है। यह एक लाइट लुक के लिए फाउंडेशन के बिना भी इस्तेमाल किया जा सकता है। देखा जाए तो आप अपनी स्किन टाइप और आपकी जरूरतों के आधार पर फाउंडेशन और कॉम्पैक्ट पाउडर में से एक को चुन सकती हैं।

200रु में बनेगी 2000 वाली बात, पहनें Nayanthara से Cut Sleeve Blouse

Share this article
click me!

Latest Videos

Akhilesh Yadav: 'अब हिले हुए दिखाई दे रहे हैं हमारे डरे हुए मुख्यमंत्री' #Shorts
झांसी ने देश को झकझोरा: अस्पताल में भीषण आग, जिंदा जल गए 10 मासूम
AAP की चोट पर लग गया मरहम! गहलोत के जाने के बाद केजरीवाल ने BJP को दे दिया झटका । Anil Jha
देश संविधान से चलना चाहिए और PM मोदी कहते हैं कि संविधान एक खोखली किताब है: राहुल गांधी
समाजवादी पार्टी का एक ही सिद्धांत है...सबका साथ और सैफई परिवार का विकास #Shorts