आप अपनी किसी भी डिजाइनर शिफॉन या सिल्क साड़ी के साथ ऐसा डीप नेक कट स्लीव ब्लाउज पेयर कर सकती हैं। इसे ब्रॉड स्ट्रैप के साथ बनवाएंगी तो लुक कमाल लगेगा।
Image credits: Nayanthara/instagram
Hindi
राउंड नेक कट स्लीव ब्लाउज
किसी सिंपल सोबर प्लेन या फ्लोरल प्रिंट साड़ी के साथ इस तरह का राउंड नेक कट स्लीव ब्लाउज काफी हॉट लुक देगा। ऐसा सादा ब्लाउज आसानी से 200 में मिल जाएगा या आप इसे बनवा भी सकती हैं।
Image credits: Nayanthara/instagram
Hindi
फ्रंट चैन स्टाइल कट स्लीव ब्लाउज
यदि आप भी खुद को नयनतारा की तरह मॉडर्न लुक देना चाहती हैं। तो अपनी किसी साड़ी के साथ इस तरह का फ्रंट चैन स्टाइल कट स्लीव ब्लाउज रेडीमेड ले सकती हैं। इसमें काफी वैराइट मिल जाएगी।
Image credits: Nayanthara/instagram
Hindi
स्टैंड कॉलर कॉटन हाफ स्लीव ब्लाउज
आपके पास यदि कोई पुरानी प्लेन बॉर्डर वाली साड़ी हो तो आप उसके साथ ऐसा स्टैंड कॉलर कॉटन हाफ स्लीव ब्लाउज पेयर कर सकती हैं। जिसमें आप स्मार्ट दिखेंगी।
Image credits: Nayanthara/instagram
Hindi
स्क्वायर नेक हाफ स्लीव ब्लाउज
इस वेडिंग सीजन किसी नेटिड साड़ी के साथ आप सोबर और सटल लुक के लिए नयनतारा के जैसा ब्रॉड स्क्वायर नेक हाफ स्लीव ब्लाउज पहन सकती हैं। ये आपको किलर लुक देगा।
Image credits: Nayanthara/instagram
Hindi
जीरो नेक कट स्लीव ब्लाउज
आप चाहें तो इस तरह का जीरो नेक कट स्लीव ब्लाउज भी किसी कॉटन साड़ी के लिए बनवा सकती हैं। आप चाहें तो हॉल्टर नेक ब्लाउज स्टाइल करके काफी बोल्ड लुक भी पा सकती हैं।