Hindi

छोटे हों या लंबे बाल, नयनतारा के ये हेयरस्टाइल्स बनाएंगे आपको स्टार

Hindi

करें ये हेयर स्टाइल

अच्छी हेयरस्टाइल्स भला कौन नहीं चाहता, आज हम आपके लिए छोटे  से लेकर बड़े और साड़ी सूट से लेकर वेस्टर्न ड्रेसेज, सभी के लिए सुपर स्टार नयनतारा के कुछ हेयर स्टाइल लेकर आए हैं।  

Image credits: Instagram
Hindi

कर्ल हेयरस्टाइल

कर्ल हेयर हो और बाल छोटे हों तो ऐसे बालों पर इस तरह स्टाइल काफी सिंपल और आसानी से बनता है, साथ ही आपके लुक को क्लासी भी दिखाता है।

Image credits: pinterest
Hindi

हाफ बन ओपन हेयर

हाफ बन के साथ खुले हुए बाल भी आपको ब्यूटीफुल लुक देगें। इस तरह के हेयर स्टाइल को आफ वेस्टर्न और एथिनिक दोनों के साथ कर सकती हैं।

Image credits: pinterest
Hindi

लो पोनीटेल

पोनीटेल भी काफी क्लासी, एलिगेंट और सटल लुक देता है। इस तरह के हेयर स्टाइल आपके साड़ी, सूट और वेस्टर्न ड्रेसेज, सभी में अच्छे लगते हैं।

Image credits: pinterest
Hindi

साइड ब्रेड हेयर स्टाइल

साइड ब्रेड या साइड चोटी भी कर्ली हेयर गर्ल्स पर कमाल के लगते हैं। बालों को पूरा स्लीक करने के बजाए इस तरह से मेसी करने पर ब्रेड की खूबसूरती बढ़ जाएगी।

Image credits: Pinterest
Hindi

बन हेयर स्टाइल

साड़ी के साथ नयनतारा अक्सर बन बनाती हैं, वो कभी पफ बन बनाती है, तो कभी मेसी बन। साउथ इंडियन साड़ी लुक के साथ उनका ये हेयर स्टाइल काफी क्लासी लगती है।

Image credits: Instagram
Hindi

मेसी पोनीटेल

कर्ली हेयर में आप इस तरह के मेसी पोनीटेल कर सकती हैं, ये आपको सटल और क्लासी लुक देगा।

Image credits: Instagram

बांधनी Vs पटोला साड़ी: गुजरात और राजस्थान के परंपरा का असली नगीना कौन?

बालों को दें नया आयाम, बनाएं कंगना रनौत जैसी 6 Easy Hairstyles

स्टाइल+परंपरा को होगा संगम, पहनें मानसी पारेख सी 8 साड़ी

वार्डरोब से निकले गर्म कपड़ों से आ रही बदबू, तो इन 7 हैक्स से करें दूर