Hindi

स्टाइल+परंपरा को होगा संगम, पहनें मानसी पारेख सी 8 साड़ी

Hindi

पर्पल कलर की जॉर्जेट साड़ी

मानसी पारेख ने पर्पल कलर की जॉर्जेट साड़ी पहनी है। जिस पर खूबसूरत व्हाइट प्रिंट दिया गया है। इसके साथ अदाकारा ने खूबसूरत ईयरिंग्स डाल रखी है। पार्टी के लिए उनका लुक परफेक्ट है।

Image credits: Instagram
Hindi

पर्पल बूटी वर्क शिफॉन साड़ी

गोल्डन ब्लाउज के साथ मानसी ने पर्पल शिफॉन साड़ी कैरी की है। जिस पर बूटी का सुंदर काम किया गया है। आप इसे फुल स्लीव्स ब्लाउज के साथ जोड़कर भी स्टाइलिश लुक पा सकती हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

सिल्वर टिशू साड़ी

सिंपल और सोबर लुक के लिए मानसी के इस साड़ी डिजाइन को चुन सकती हैं। सिल्वर प्लेन टिशू साड़ी के साथ एक्ट्रेस ने रेड कलर की लिपस्टिक लगाई है जो उनके पूरे लुक में चार-चांद लगा रही है।

Image credits: Instagram
Hindi

पटोला साड़ी

वैसे तो गुजरात की पटोला साड़ी काफी महंगी मिलती है। लेकिन आप सेम प्रिंट की साड़ी कम कीमत में ले सकते हैं। वो ऑरिजनल नहीं होगा , लेकिन लुक बिल्कुल इसी तरह का होगा। 

Image credits: Instagram
Hindi

गोल्डन एंब्रॉयडरी साड़ी

शादियों का सीजन चल रहा है, ऐसे में आप पारंपरिक रंग में रंग कर समारोह में शामिल होना चाहती हैं तो फिर मानसी के इस साड़ी को कॉपी करें। 

Image credits: Manasi Parekh/instagram
Hindi

चेक ग्रीन साड़ी

ऑफिस के लिए या छोटे-मोटे इवेंट के लिए मानसी की ये साड़ी परफेक्ट है। ड्यूल शेड में बने चेक की कॉटन साड़ी के साथ फुल स्लीव्स और भी सुंदर लगती है।

Image credits: Manasi Parekh/instagram

वार्डरोब से निकले गर्म कपड़ों से आ रही बदबू, तो इन 7 हैक्स से करें दूर

इलेक्ट्रिक Blue लहंगा पहन दें सबको झटका! इंगेजमेंट के लिए Best Choice

एमराल्ड ग्रीन Velvet Blouse Designs, देखकर दिल हो जाएगा गार्डन-गार्डन

61+ में भी सास लगेंगी ग्रेसफुल, Meenakshi Seshadri से चुनें सटल Blouse