Hindi

बांधनी Vs पटोला साड़ी: गुजरात और राजस्थान के परंपरा का असली नगीना कौन?

Hindi

बंधनी साड़ी का कनेक्शन

बंधनी साड़ियां राजस्थान और गुजरात दोनों जगह बनाई जाती है। यह साड़ी टाइ-डाई तकनीक पर बेस्ड है। कपड़े कों गांठें बांधकर डाई किया जाता है। जिससे डॉट, लहरें और पैटर्न बनते हैं।

Image credits: Pinterest
Hindi

कौन-कौन से पैटर्न में बनती हैं बंधनी साड़ी

लाल, पीला, हरा और नीले रंग की बंधनी साड़ी ज्यादा बनती है। इन साड़ियों पर चांदनी, लहरिया, मोथड़ा पैटर्न डाला जाता है। कॉटन, शिफॉन और जॉर्जेट फैब्रिका का इस्तेमाल किया जाता है।

Image credits: Pinterest
Hindi

बंधनी साड़ी की खासियत

बंधनी साड़ी हल्की और कंफर्टेबल होती है। शादी, त्योहार और पूजा में इसे ज्यादातर महिलाएं पहनती हैं। राजस्थान में बनाई जाने वाली बंधनी साड़ी ज्यादा जटिल होती है।

Image credits: Pinterest
Hindi

पटोला साड़ी का कनेक्शन

पटोला साड़ी गुजरात के पाटन शहर में बनाई जाती है। यह काफी महंगी साड़ी होती है जो "डबल इकत" तकनीक से तैयार होती है।

Image credits: social media
Hindi

कैसे बनाई जाती है ये साड़ी

पहले धागों को डाई किया जाता है, फिर बुनाई की जाती है। जटिल ज्यामितीय पैटर्न, फूल, हाथी, तोते, और अन्य पारंपरिक डिज़ाइन इसमें शामिल हैं।

Image credits: pinterest
Hindi

साड़ी का कलर

पटोल साड़ी में कई तरह के कलर इस्तेमाल किए जाते हैं। जैसे रॉयल रेड, ग्रीन, मैरुन और येल। मेटेरियल की बात करें तो यह साड़ी प्योर सिल्क की होती है।

Image credits: pinterest
Hindi

साड़ी को बनने में वक्त

पटोला साड़ी को बनने में छह महीने से लेकर कई साल भी लग जाते हैं। इसलिए इसकी कीमत लाखों में होती है। अमीर घर की महिलाएं ही इसे पहन पाती हैं।

Image credits: Pinterest

बालों को दें नया आयाम, बनाएं कंगना रनौत जैसी 6 Easy Hairstyles

स्टाइल+परंपरा को होगा संगम, पहनें मानसी पारेख सी 8 साड़ी

वार्डरोब से निकले गर्म कपड़ों से आ रही बदबू, तो इन 7 हैक्स से करें दूर

इलेक्ट्रिक Blue लहंगा पहन दें सबको झटका! इंगेजमेंट के लिए Best Choice