कंगना रनौत एक्टिंग की दुनिया से अब राजनीति में सक्रिय हैं लेकिन उनके फैशन सेंस के आगे आज भी कोई नहीं टिकता है। ऐसे में आप एक्ट्रेस की हेयरस्टाइल ट्राई कर सकती हैं।
छोटे और मीडियम हेयर पर कंगना रनौत का लो बन खूब खिलेगा। एक्ट्रेस ने सिल्क साड़ी के सात गोल्ड जूलरी और लो बन बनाया है। आप रोलर की मदद से इसे हैवी बना सकती हैं।
मिड स्लीक बन ब्लाउज सिल्क-बनारसी साड़ी के साथ रॉयल लुक देता है। अगर आप ज्यादा एक्सपेरिमेंट पसंद नहीं करती हैं तो सिंपल सा बना बनाकर रेड रोज लगवा सकती हैं।
ब्रेड बन बहुत सिंपल होता है। आप बैकलेस ब्लाउज पहन रही हैं तो इसे चुन सकती हैं। सबसे पहले बालों को बीच से बांटते हुए साइड में पोनी करें फिर ब्रेड बनाकर उसे राउंड पिंन से टिक कर दें।
जरूरी नहीं है साड़ी के साथ हमेशा हैवी बन बनाया जाए। आप हैवी साड़ी पहन रही हैं तो हेयरस्टाइल मिनिमल रखें। कंगना ने सिल्क साड़ी के मैसी लो बन के साथ स्टाइलिश लुक दिया है।
जूड़ा नहीं बनाना चाहती हैं तो टियारा स्टाइल ऐसी ब्रेड ओपन हेयरस्टाइल बना सकती हैं। बालों को मिड में बांते हुए दो ब्रेड बनाकर अपोजिट साइट में पिन से टिक कर बाल स्ट्रेट करें।
ज्यादा वक्त नहीं है तो कुछ भी करने की जरूरत नहीं है। आप सिंपल लेस या फिर डिजानर लेस के साथ ब्रेड बना सकती हैं। ये परफेक्ट लुक देती है और इसे बनाने में ज्यादा वक्त भी नहीं लगता है।