Hindi

बालों को दें नया आयाम, बनाएं कंगना रनौत जैसी 6 Easy Hairstyles

Hindi

कंगना रनौत हेयरस्टाइल

कंगना रनौत एक्टिंग की दुनिया से अब राजनीति में सक्रिय हैं लेकिन उनके फैशन सेंस के आगे आज भी कोई नहीं टिकता है। ऐसे में आप एक्ट्रेस की हेयरस्टाइल ट्राई कर सकती हैं। 

Image credits: instagram
Hindi

लो बन हेयरस्टाइल

छोटे और मीडियम हेयर पर कंगना रनौत का लो बन खूब खिलेगा। एक्ट्रेस ने सिल्क साड़ी के सात गोल्ड जूलरी और लो बन बनाया है। आप रोलर की मदद से इसे हैवी बना सकती हैं। 

Image credits: instagram
Hindi

स्लीक बन हेयरस्टाइल

मिड स्लीक बन ब्लाउज सिल्क-बनारसी साड़ी के साथ रॉयल लुक देता है। अगर आप ज्यादा एक्सपेरिमेंट पसंद नहीं करती हैं तो सिंपल सा बना बनाकर रेड रोज लगवा सकती हैं। 

Image credits: instagram
Hindi

साइड बन हेयरस्टाइल

ब्रेड बन बहुत सिंपल होता है। आप बैकलेस ब्लाउज पहन रही हैं तो इसे चुन सकती हैं। सबसे पहले बालों को बीच से बांटते हुए साइड में पोनी करें फिर ब्रेड बनाकर उसे राउंड पिंन से टिक कर दें।

Image credits: instagram
Hindi

मेसी लो बन

जरूरी नहीं है साड़ी के साथ हमेशा हैवी बन बनाया जाए। आप हैवी साड़ी पहन रही हैं तो हेयरस्टाइल मिनिमल रखें। कंगना ने सिल्क साड़ी के मैसी लो बन के साथ स्टाइलिश लुक दिया है।

Image credits: instagram
Hindi

ब्रेड ओपन हेयरस्टाइल

जूड़ा नहीं बनाना चाहती हैं तो टियारा स्टाइल ऐसी ब्रेड ओपन हेयरस्टाइल बना सकती हैं। बालों को मिड में बांते हुए दो ब्रेड बनाकर अपोजिट साइट में पिन से टिक कर बाल स्ट्रेट करें।

Image credits: instagram
Hindi

ब्रेड हेयरस्टाइल

ज्यादा वक्त नहीं है तो कुछ भी करने की जरूरत नहीं है। आप सिंपल लेस या फिर डिजानर लेस के साथ ब्रेड बना सकती हैं। ये परफेक्ट लुक देती है और इसे बनाने में ज्यादा वक्त भी नहीं लगता है।

Image Credits: instagram