खूबसूरत होंठ हर मेकअप को अट्रैक्टिव लुक देते हैं। लेकिन कई बार पार्टी या शादी में कॉफी और चाय पीते वक्त लिपस्टिक कप पर ट्रांसफर हो जाती है। जानें कैसे इसे स्टेनफ्री बनाएं।
लिपस्टिक को बेहतर शेप देने के लिए लिपलाइन का इस्तेमाल करते हैं। लेकिन लिपलाइन की मदद से आप लिपस्टिक ज्यादा देर तक होठों पर टिका सकते हैं और इन्हें इधर उधर लगने से बचा सकते हैं।
अगर आप चाहते हैं कि लिपस्टिक आपके होठों पर अच्छी तरह टिकी रहे तो होठों पर प्राइमर लगाना जरूरी है। इसके इस्तेमाल से कप या ग्लास पर लिपस्टिक के दाग नहीं लगते हैं।
लिपस्टिक लगाएं तो ब्लोटिंग पेपर की मदद से एक्स्ट्रा लिपस्टिक को होठों से हटा सकती हैं। ऐसा करने से ये कप या ग्लास पर नहीं निशान छोड़ेंगे।
जब भी आप लिपस्टिक लगाएं तो ट्रांसलूजेन पाउडर से होठों पर इसे डैब कर लें। फिर लिप्स पर पाउडर लगाएं और धीरे से टिशू हटा लें।
जिस तरह से लिपलाइनर लिपस्टिक को होल्ड करता है उसी तरह फाउंडेशन भी लिपस्टिक को ज्यादा देर तक होठों पर बने रहने में मदद करता है।