कंगन के बिना हर महिला के श्रृंगार का अधूरा होता है। डेली से पार्टी वियर तक एक से बढ़कर बैंगल पहनती हैं। ऐसे में हम आपके लिए राजस्थानी बैंगल्स की कई लेटेस्ट डिजाइन लाये हैं।
कम पैसों में हाथों की शोभा बढ़ानी हैं तो पोल्की कड़ा से बेहतर ऑप्शन नहीं मिलेगा। पर्ल-स्टोन वर्क पर ऐसे कंगन हर बाजार में आपको 200-300 रुपए के बीच मिल जायेंगे।
ट्रेडिशनल स्टाइल पर मोरपंख पैर्टन पर ये कड़ा बहुत शानदार लग रहे हैं। आप चूड़ी नहीं पहनना चाह रही हैं तो इसे स्टाइल कर सकती हैं। ये 400 रुपए तक ऑनलाइन-ऑफलाइन मिल जायेंगे।
पार्टी वियर लुक के लिए राजस्थानी पचेली बैंगल्स से बेस्ट कुछ नहीं होता है। आप कुछ डिफरेंट ट्राई करना चाह रही हैं तो इसे चुनें। नक्काशी वर्क पर ये बहुत ज्यादा खूबसूरत लगते हैं।
गोल्ड तो बहुत महंगा है लेकिन आप गोल्ड प्लेटेड पर ऐसे स्टोनवर्क कंगन चुन सकती हैं। ये हर चूड़ी के साथ एलीगेंट लुक देंगे। मार्केट में 300-500 रुपए के बीच ये आराम से मिल जायेंगे।
आजकल महिलाओं को गजानन वर्क पर कड़ा डिजाइन खूब पसंद आ रहे हैं। अगर सेम डिजाइन में कंगन पहनकर बोर हो गईं हैं तो ऐसे एडजेस्टबल बैंगल्स को वॉर्डरोब में शामिल करें।
घुंघरू वाले कंगन साड़ी-लहंगा सभी के साथ गॉर्जियस लुक देते हैं। आप भी फ्लावर डिजाइन में ऐसे राजस्थानी कंगन पहनें। ये बिना चूड़ी के भी खूबसूरत दिखेंगे।