Hindi

ननद रानी पूछेंगी दाम, पार्टी में पहनें डिजाइनर राजस्थानी बैंगल्स

Hindi

बैंगल डिजाइन

कंगन के बिना हर महिला के श्रृंगार का अधूरा होता है। डेली से पार्टी वियर तक एक से बढ़कर बैंगल पहनती हैं। ऐसे में हम आपके लिए राजस्थानी बैंगल्स की कई लेटेस्ट डिजाइन लाये हैं।

Image credits: Pinterest
Hindi

पोल्की बैंगल डिजाइन

कम पैसों में हाथों की शोभा बढ़ानी हैं तो पोल्की कड़ा से बेहतर ऑप्शन नहीं मिलेगा। पर्ल-स्टोन वर्क पर ऐसे कंगन हर बाजार में आपको 200-300 रुपए के बीच मिल जायेंगे। 

Image credits: Pinterest
Hindi

राजपूती कड़ा डिजाइन

ट्रेडिशनल स्टाइल पर मोरपंख पैर्टन पर ये कड़ा बहुत शानदार लग रहे हैं। आप चूड़ी नहीं पहनना चाह रही हैं तो इसे स्टाइल कर सकती हैं। ये 400 रुपए तक ऑनलाइन-ऑफलाइन मिल जायेंगे। 

Image credits: Pinterest
Hindi

राजस्थानी पचेली बैंगल्स

पार्टी वियर लुक के लिए राजस्थानी पचेली बैंगल्स से बेस्ट कुछ नहीं होता है। आप कुछ डिफरेंट ट्राई करना चाह रही हैं तो इसे चुनें। नक्काशी वर्क पर ये बहुत ज्यादा खूबसूरत लगते हैं। 

Image credits: Pinterest
Hindi

स्टोनवर्क कंगन डिजाइन

गोल्ड तो बहुत महंगा है लेकिन आप गोल्ड प्लेटेड पर ऐसे स्टोनवर्क कंगन चुन सकती हैं। ये हर चूड़ी के साथ एलीगेंट लुक देंगे। मार्केट में 300-500 रुपए के बीच ये आराम से मिल जायेंगे। 

Image credits: Pinterest
Hindi

फैंसी गोल्ड कड़ा डिजाइन

आजकल महिलाओं को गजानन वर्क पर कड़ा डिजाइन खूब पसंद आ रहे हैं। अगर सेम डिजाइन में कंगन पहनकर बोर हो गईं हैं तो ऐसे एडजेस्टबल बैंगल्स को वॉर्डरोब में शामिल करें। 

Image credits: Pinterest
Hindi

राजस्थानी कंगन डिजाइन

घुंघरू वाले कंगन साड़ी-लहंगा सभी के साथ गॉर्जियस लुक देते हैं। आप भी फ्लावर डिजाइन में ऐसे राजस्थानी कंगन पहनें। ये बिना चूड़ी के भी खूबसूरत दिखेंगे। 

Image credits: Pinterest

200रु में बनेगी 2000 वाली बात, पहनें Nayanthara से Cut Sleeve Blouse

छोटे हों या लंबे बाल, नयनतारा के ये हेयरस्टाइल्स बनाएंगे आपको स्टार

बांधनी Vs पटोला साड़ी: गुजरात और राजस्थान के परंपरा का असली नगीना कौन?

बालों को दें नया आयाम, बनाएं कंगना रनौत जैसी 6 Easy Hairstyles