Hindi

उम्र को धोखा दें, स्टाइल को नहीं ! पहनें श्वेता तिवारी से इयररिंग्स

Hindi

श्वेता तिवारी इयररिंग्स

श्वेता तिवारी 44 साल की उम्र में 24 की लगती हैं। अगर आप भी उम्र से छोटी और फैशनेबल दिखना चाहती हैं तो सूट-साड़ी के साथ एक्ट्रेस जैसे इयररिंग्स पहनें। 

Image credits: Instagram
Hindi

सिल्वर वर्क चांदबालियां

श्वेता ने प्लेन रेड साड़ी-हॉल्टर नेक ब्लाउज को ट्रेडिशनल लुक देते हुए चांदबालियां कैरी की हैं। आप भी कुछ सिंपल पहन रही हैं तो ऐसे इयररिंग्स पहनें। ये 200 रुपए तक मिल जायेंगे। 

Image credits: Instagram
Hindi

लॉन्ग इयररिंग्स

डबल लेयर पर आप भी मोती वाले ये लॉन्ग इयररिंग्स पहन सकती हैं। साड़ी-लहंगा हो या फिर सूट ऐसी बाले हर लुक में जान डाल देते हैं। आप भी इन्हें वियर करें। 

Image credits: Instagram
Hindi

स्टड इयररिंग्स

स्टड इयररिंग्स एथनिक-वेस्टर्न हर आउटफिट संग जंचते हैं। श्वेता तिवारी ने ब्लैक साड़ी के साथ स्टोन वर्क चोकर सेट और मिनिमल स्टड स्टाइल किये हैं। 

Image credits: Instagram
Hindi

ऑक्सीडाइस्ड इयररिंग्स

ऑक्सीडाइस्ड कभी आउट ऑफ ट्रेंड नहीं होते हैं। आप भी महफिल में सबसे अलग दिखना चाहती हैं तो पर्ल-ब्लैक इयररिंग्स पहन सकती हैं। ये 150 रुपए तक मिल जायेंगे। 

Image credits: Instagram
Hindi

स्टोन इयररिंग्स

स्टोन वर्क इयररिंग्स अफॉर्डेबल होने के साथ बहुत प्यारे लगते हैं। आप ज्यादा हैवी लुक पसंद नहीं करती हैं तो प्लेन और एंब्रॉयडरी वर्क साड़ी के साथ इसे वियर करें। 

Image credits: Instagram
Hindi

पर्ल वर्क इयररिंग्स

जरूरी नहीं है हमेशा व्हाइट पर्ल इयररिंग्स पहने जाएं आप फैशन अपग्रेड करते हुए इस तरह के मल्टीकलर पर्ल इयररिंग्स भी वियर कर सकती हैं। 

Image credits: Instagram

ननद रानी पूछेंगी दाम, पार्टी में पहनें डिजाइनर राजस्थानी बैंगल्स

200रु में बनेगी 2000 वाली बात, पहनें Nayanthara से Cut Sleeve Blouse

छोटे हों या लंबे बाल, नयनतारा के ये हेयरस्टाइल्स बनाएंगे आपको स्टार

बांधनी Vs पटोला साड़ी: गुजरात और राजस्थान के परंपरा का असली नगीना कौन?