Hindi

नयनतारा के ये वेस्टर्न लुक्स देंगे आपको रेड-कार्पेट जैसी क्लासी वाइब्स

Hindi

देखें नयनतारा का वेस्टर्न ड्रेस लुक

नयनतारा के स्टाइलिश वेस्टर्न लुक्स से पाएं इंस्पिरेशन! स्ट्रैप गाउन से लेकर ट्राउजर-ब्लेजर तक, हर अवसर के लिए परफेक्ट।

Image credits: Instagram
Hindi

स्ट्रैप गाउन

नयनतारा का ये स्ट्रैप गाउन लुक आपके पार्टी और डेट के लिए परफेक्ट है। इस तरह से ओपन हेयर के साथ, न्यूड मेकअप स्ट्रैप गाउन आपको  देगा बोल्ड और ग्लैमरस लुक।

Image credits: Instagram
Hindi

ट्राउजर और ब्लेजर

ट्राउजर और ब्लेजर के साथ नयनतारा का ये बॉसी लुक बेहद एलिगेंट है। ऑफिस हो या फिर कहीं बाहर जाना ट्राउजर और ब्लेजर का ये अवतार बेहद जबरदस्त है।

Image credits: Instagram
Hindi

ऑफ शोल्डर मिडी ड्रेस

ऑफ शोल्डर मिडी ड्रेस आपके पार्टी और डेट सभी तरह के ओकेजन के लिए इस तरह के मिडी ड्रेस बेहद क्लासी और बोल्ड लुक देगा।

Image credits: Instagram
Hindi

टी-शर्ट और स्कर्ट

ऑफिस हो या आउटिंग लुक इस तरह से स्कर्ट के साथ टी-शर्ट कैरी करें और पाएं क्लासी लुक। 

Image credits: pinterest
Hindi

पहनें जीन्स और जैकेट

सर्दियां आ गई है ऐसे में आप नयनतारा की तरह इस तरह से जींस टी-शर्ट या शर्ट के साथ ऐसे लॉन्ग जैकेट कैरी कर सकते हैं।

Image credits: pinterest

उम्र को धोखा दें, स्टाइल को नहीं ! पहनें श्वेता तिवारी से इयररिंग्स

ननद रानी पूछेंगी दाम, पार्टी में पहनें डिजाइनर राजस्थानी बैंगल्स

200रु में बनेगी 2000 वाली बात, पहनें Nayanthara से Cut Sleeve Blouse

छोटे हों या लंबे बाल, नयनतारा के ये हेयरस्टाइल्स बनाएंगे आपको स्टार