
Saree Fashion: बॉलीवुड अदाकारा तारा सुतारिया हाल ही में अपने रिलेशनशिप को ऑफिशियल करने के कारण सुर्खियों में आ गईं। वह वीर पहाड़िया के साथ रिश्ते में हैं और इसका सबूत उनके इंस्टाग्राम से मिला, जब वह एक खूबसूरत साड़ी पहनकर उनकी बाहों में नजर आईं। साड़ी में तारा का लुक बेहद हसीन था। यह पहली बार नहीं है जब उन्होंने एथनिक वियर में अपना जलवा बिखेरा हो। इससे पहले भी तारा कई बार एक से बढ़कर एक साड़ी लुक में नजर आ चुकी हैं। कभी ट्रेडिशनल तो कभी मॉडर्न अंदाज में, उन्होंने साड़ी को हमेशा ग्लैमरस बनाया है। आइए देखते हैं उनके कुछ साड़ी लुक्स, जिन्हें यंग गर्ल्स भी आसानी से कॉपी कर सकती हैं।
तारा सुतारिया ने अपने रिलेशनशिप को कंफर्म करने के लिए जिस साड़ी को चुना, वह आइवरी एम्बेलिश्ड टिशू कांजीवरम साड़ी (Ivory Embellished Tissue Kanjivaram Saree) थी। इस साड़ी पर बारीक कढ़ाई और ग्लिटरिंग वर्क किया गया था, जो इसे रॉयल टच दे रहा था। यह डिजाइनर साड़ी तरुण तहिलियानी का कलेक्शन है, जिसकी कीमत करीब साढ़े चार लाख रुपये बताई जा रही है। हालांकि, अगर आप भी इस तरह की साड़ी लेना चाहें तो दूसरे ऑनलाइन प्लेटफॉर्म्स से इसे कम कीमत में खरीद सकती हैं। बस पैटर्न और डिजाइन में हल्का सा बदलाव हो सकता है।
तारा सुतारिया ने ऑफ व्हाइट टिशू साड़ी पहनी है, जो रॉयल और एलीगेंट लुक दे रही हैं। साड़ी के बॉर्डर पर बारीक सिल्वर थ्रेड कढ़ाई और ग्लिटरिंग डिटेलिंग की गई है, जो साड़ी को बेहद खूबसूरत बना रही है। शाइनी फैब्रिक का ग्लो और साड़ी की रिच टेक्सचर इसे रिच और ग्रेसफुल अपील दे रहा है। तारा ने इसे स्ट्रैपलेस ब्लाउज और स्टेटमेंट ज्वेलरी के साथ स्टाइल किया है, जिससे उनका लुक और भी ज्यादा रॉयल और मॉडर्न लग रहा है।
और पढ़ें: ओणम लुक को मिलेगा सौ टका सेलेब टच, सिल्क साड़ी में करें ये 5 ट्रेंडी गजरा हेयर स्टाइल
इस तस्वीर में दिख रही साड़ी आइवरी टोन में है, जिस पर बारीक कढ़ाई और हैवी एम्बेलिशमेंट्स का काम किया गया है। साड़ी की बॉर्डर पर गोल्डन और ग्रीनिश शेड की फ्लोरल डिटेलिंग इसे रिच और रॉयल टच दे रही है। शाइनी फैब्रिक का ग्लो और intricate डिजाइन इसे शादी-ब्याह या खास मौकों के लिए परफेक्ट बनाता है। इसके साथ पहना गया स्ट्रैपलेस ब्लाउज और स्टेटमेंट ज्वेलरी, खासकर हैवी चोकर नेकलेस, पूरे लुक को और भी ज्यादा एलीगेंट और मॉडर्न बना रहा है। यह साड़ी ग्रेस और ग्लैमर का बेहतरीन कॉम्बिनेशन है।
इसे भी पढ़ें: Onam 2025 Saree Trends: कम खर्च में ओणम बनाएं ग्रेसफुल, ट्राय करें 6 मिनिमल साड़ियां