
ओणम (Onam) साउथ इंडिया का सबसे बड़ा और खूबसूरत त्योहार है, जो परंपरा, रंग और संस्कारों का संगम है। इस मौके पर महिलाएं खासतौर से पारंपरिक केरला कसावु साड़ी (Kerala Kasavu Saree) पहनती हैं, लेकिन आजकल लड़कियां और महिलाएं इसे मॉडर्न टच के साथ भी ट्राय करना पसंद करती हैं। अगर आप भी इस ओणम पर कुछ सिंपल, एलीगेंट और ट्रेंडी साड़ी डिजाइन आइडिया ढूंढ रही हैं, तो यहां देखें मिनिमल साड़ी डिजाइंस ऑप्शन।
ओणम की पहचान मानी जाने वाली सफेद-ऑफ व्हाइट कसावु साड़ी, गोल्ड बॉर्डर के साथ हर महिला पर जचती है। इसे सिंपल गोल्ड ज्वेलरी और जैस्मिन गजरा के साथ पहनकर आप रॉयल लुक पा सकती हैं।
और पढ़ें - GF को गिफ्ट दें सिल्वर रिंग, मिलेगी प्लेटिनम जैसी शाइन
अगर आप इस ओणम पर लाइटवेट और सिंपल साड़ी चाहती हैं, तो पेस्टल शेड कॉटन साड़ियां आपके लिए बेस्ट ऑप्शन हैं। पेस्टल साड़ियों के साथ कॉन्ट्रास्ट ब्लाउज (जैसे लैवेंडर साड़ी पर सिल्वर ब्लाउज या पिंक साड़ी पर ग्रीन ब्लाउज) पहनकर आप एक मॉडर्न टच जोड़ सकती हैं।
अगर आप साड़ी में थोड़ा ट्रेडिशनल और थोड़ा रिच लुक चाहती हैं, तो एम्ब्रॉयडरी वर्क वाली साड़ी आपके लिए सही चुनाव है। ऑफ-व्हाइट, क्रीम या लाइट बेज बेस वाली साड़ियों पर गोल्डन, कॉपर या सिल्वर थ्रेड एम्ब्रॉयडरी बहुत क्लासी दिखती है। हल्की एम्ब्रॉयडरी वाली साड़ी को फुल स्लीव या डीप नेक ब्लाउज के साथ पेयर करें। इससे लुक और रिच दिखेगा।
और पढ़ें- यंग टीचर्स पहनें पेस्टल सूट सेट, ड्यूटी टाइम के लिए 5 डिजाइंस
ओणम पर सबसे ज्यादा पसंद की जाने वाली साड़ियों में हैंडलूम कॉटन साड़ियां टॉप पर आती हैं। ये ट्रेडिशनल होने के साथ-साथ कम्फर्टेबल भी होती हैं।केरला की हैंडलूम कॉटन हल्की और ब्रीदेबल (breathable) फैब्रिक से बनी होती है, जिसे पहनकर आप पूरे दिन कंफर्ट महसूस करती हैं। क्लासिक ऑफ-व्हाइट हैंडलूम कॉटन साड़ी को गोल्ड बॉर्डर और गजरे के साथ पहनकर आप ओणम के असली ट्रेडिशन को रिप्रेजेंट कर सकती हैं।
अगर आप मॉडर्न लुक चाहती हैं, तो फ्लोरल प्रिंटेड साड़ी भी ओणम पर एक अच्छा ऑप्शन है। सिंपल मेकअप और ऑक्सीडाइज्ड ज्वेलरी के साथ इसे स्टाइल कर सकती हैं।
अगर आपको थोड़ा ट्रेडिशनल और फेस्टिव टच चाहिए तो लाइट सिल्क साड़ी ट्राय करें। ये ज्यादा हेवी नहीं होती और ओणम जैसे मौके पर ग्रेसफुल लगती है।