ओणम लुक को मिलेगा सौ टका सेलेब टच, सिल्क साड़ी में करें ये 5 ट्रेंडी गजरा हेयर स्टाइल

Published : Sep 01, 2025, 05:34 PM ISTUpdated : Sep 02, 2025, 10:20 AM IST
gajra hairstyle for onam

सार

Simple Gajra Hairstyle for Onam Celebration: ओणम में दिखना चाहती हैं साड़ी और लहंगे में पर सुंदरी, तो बालों को खोलने से नहीं चलेगा काम। ट्रेडिशनल लुक के लिए करें गजरा हेयरस्टाइल के ये 5 डिजाइन।

Trendy Gajra Hairstyle for Onam Festival: ओणम आने वाला है और इस फेस्टिवल का इंतजार केरल वालों को सबसे ज्यादा होता है। घर की साफ सफाई, डेकोरेशन, 64 तरह के फूड और खूब सुंदर तरीके से पारंपरिक स्टाइल में तैयार होना यही इस त्योहार का मजा है। महिलाएं सिल्क, कसवु और पट्टू समेत कई तरह की साउथ इंडियन साड़ी पहनती हैं। इन साड़ी के साथ अगर आपको ट्रेडिशनल लुक चाहिए, तो हेयरस्टाइल भी ट्रेडिशनल हो ये जरूरी है। इसलिए हम आपके इन खूबसूरत साड़ियों के लिए गजरा  हेयरस्टाइल की कुछ खास डिजाइन लाए हैं, जो बढ़ाएगी आपकी सुंदरता।

ओणम के लिए गजरा हेयरस्टाइल के शानदार लुक

गोटा पट्टी लेस के साथ ब्रेडेड गजरा लुक

गोटा पट्टी या फिर लेस को बालों में लगाने का फैशन इस साल चरम पर रहा है। ऐसे में अगर आपके लंबे बाल हैं, तो ये शानदार हेयरस्टाइल आपके लिए परफेक्ट है। बालों में गोटा पट्टी लगाकर चोटी गूंथ लें और चाहें तो बालों के ऊपरी हिस्सा या फिर पूरे बालों क्रिस क्रॉस दरजा लपेट सकते हैं।

इसे भी पढ़ें- Open Hairstyle Ideas: साड़ी-सूट में खुले बाल दिखेंगे शानदार, एथनिक लुक के साथ करें ये 4 ओपन हेयरस्टाइल

कर्ली हेयर के साथ गजरा हेयर लुक

बाल अगर कर्ली है, तो ये हेयर लुक आपकी सुंदरता में चार चांद लगा देगी। आगे से पूरे बालों में ट्विस्ट करते हुए नीचे बन बना लें। अब बन के चारो ओर, ऊपर या फिर नीचे की ओर गजरा लपेटकर सुंदरता बढ़ाएं।

ट्रेडिशनल राउंड गजरा हेयर लुक

सालों से महिलाएं इस तरह गोल बन बनाकर उसके चारो ओर गजरा को लपेट लेती हैं। गजरा लपेटने के बाद बालों की सुंदरता और ज्यादा बढ़ जाती है। अगर आपको मॉर्डन स्टाइल नहीं पसंद तो आप इस तरह राउंड गजरा लपेट सकती हैं।

इसे भी पढ़ें- Hairstyles For Short Hair: 5 आसान शॉर्ट हेयरस्टाइल, फेस्टिव में करें क्विक ट्राय

ब्रेडेड हेयर विथ हैवी गजरा

ब्रेडेड हेयर विथ हैवी गजरा का ये लुक भी बहुत सुंदर और बनाने में सिंपल है। इसके लिए पहले तो आप खूब सारा गजरा खरीद लें और बालों में चोटी बना लें। अब ऊपर में गजरा लपेटें और फिर नीचे तक क्रिस क्रॉस या स्पायरल स्टाइल में गजरा लपेटें। गजरा लपेटने के बाद आप चाहें, तो नीचे में लटकन भी गजरा से जोड़ सकती हैं।

मेसी बन विद गजरा

साउथ इंडियन स्टाइल में सुंदरता चाहिए, वो भी ट्रेंड के हिसाब से तो आप इस तरह मेसी बन बना लीजिए और फिर उसपर गजरा लपेटकर अपनी सुंदरता में चार चांद लगा लिजिए।  

 

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

विंटर में Keerthy Suresh से 5 जींस एंड एंब्रॉयडरी कुर्ती लुक को करें रीक्रिएट
महलों की रानी सा दिखेगा रुतबा! पहनें जेनेलिया देशमुख सी 6 साड़ी