Best Open Hairstyle for Traditional Look: तीज-त्यौहार का सीजन चल रहा है ऐसे में सजना-संवरना तो बनता है। तीज के इस मौके में अगर आप एथनिक वियर कर रही हैं, तो खुले बालों में करें ये हेयरस्टाइल, लगेंगी शानदार।
Simple Open Hairstyle for Traditional Wear: त्योहारों में सुंदर दिखने के लिए कपड़ा और मेकअप ही जरूरी नहीं है, आपके लुक को कंप्लीट करने के लिए हेयर स्टाइल भी जरूरी है। त्योहारों के समय में अकसर लंबे वाली लड़कियां या महिलाएं या तो चोटी बना लेती हैं, या फिर जूड़ा बना के ट्रेडिशनल लुक को ग्लैमरस बना लेती हैं, लेकिन उनका क्या जिनके बालों में न बन बनता है और न ही चोटी। इसलिए आज के इस लेख में आपके के साथ कुछ ओपन हेयरस्टाइल लुक शेयर करेंगे, जो न सिर्फ आपकी सुंदरता को निखारने वाली है, बल्कि ये आपके बालों पर क्लासी भी लगेगी।
फेस्टिवल के लिए हेयरस्टाइल के ये क्लासी लुक (Stylish Open Hairstyle for Traditional Outfit look)

सेंटर पार्ट वेवी हेयरलुक
बालों का लुक अगर वेवी है, तो आपको ज्यादा मेहनत करने की जरूरत नहीं है। इंडियन हेयर की बात करें, तो ज्यादातर लोगों के बाल वेवी होते हैं। ऐसे में आप हिना खान की तरह ट्रेडिशनल वियर के साथ ऐसे बालों को बीच से पार्ट करते हुए वेवी लुक दे सकती हैं। अग बाल वेवी नहीं तो आप स्ट्रेटनर की मदद से भी कर सकते हैं।
इसे भी पढ़ें- Hairstyles For Short Hair: 5 आसान शॉर्ट हेयरस्टाइल, फेस्टिव में करें क्विक ट्राय
वेवी हेयर विथ फ्लावर या रोज

बालों को ऐसे ही खुला रखने में वो सुंदरता नहीं मिलेगी, जो आपको बालों में फूल लगाने से मिलेगी। बालों में आप इस तरह सुंदर फूल या फिर गुलाब लगाकर सुंदरता में चार चांद लगा सकती हैं। ये काफी सरल और आजकल की ट्रेंडी हेयर स्टाइल में से एक है।
क्लासिक कर्ली हेयर लुक

क्लासिक कर्ली हेयर भी ट्रेडिशनल आउटफिट के साथ जोरदार लगेगी। कियारा आडवाणी की तरह आप भी अपने वेवी या स्ट्रेट हेयर को कर्ली लुक दे सकती हैं। इस तरह के लुक आपकी सुंदरता को बढ़ाएगी और दिखने में भी क्लासी लगेगी।
इसे भी पढ़ें- नहीं लगेंगे झाड़ू जैसे बाल, 2 मिनट में बनाएं कर्ली हेयर वाले 5 Hairstyle
स्ट्रेट हेयर विथ फ्रंट टू बैक ब्रेड

बालों को सिर्फ स्ट्रेट लुक नहीं देना चाहती हैं, तो आप ऐसे ब्रेडेड लुक पा सकती हैं। इसके लिए आप बालों में फ्रंट से बैक तक ब्रेड बनाएं और पिन के साथ खूबसूरत एक्सेसरीज लगाकर स्टाइलिश लुक पाएं। ये बनाने में आसान और दिखने में क्लासिक हेयर डू है, जो आप ट्रेडिशनल आउटफिट के साथ कर सकते हैं।
