Curly Hair Styles में हाई पोनीटेल, हाफ बन, साइड ब्रेड, मेसी बन और ओपन हेयर विद हेयरबैंड शामिल हैं। ये हेयरस्टाइल्स सिर्फ 2 मिनट में बन जाते हैं, बालों को सुंदर, शाइनी और स्टाइलिश लुक देते हैं, सभी अवसरों के लिए परफेक्ट हैं।

Curly Hair Hairstyles Idea: कर्ली हेयर की अगर सही देखभाल या स्टाइलिंग न की जाए तो ये बेजान और झाड़ू जैसे बिखरे हुए लग सकते हैं। ऐसे में जरूरी है कि इन्हें सही तरीके से केयर और ईज़ी हेयरस्टाइलिंग दी जाए, जिससे आपके बाल सॉफ्ट, शाइनी और स्टाइलिश दिखें। यहां हम आपको कुछ ऐसे क्विक हेयरस्टाइल बता रहे हैं, जिन्हें आप सिर्फ 2 मिनट में बना सकती हैं।

हाई पोनीटेल 1 मिनट में बनाएं 

कर्ली बालों में हाई पोनीटेल सुपर स्टाइलिश लगती है। बस बालों को अच्छे से ब्रश करके ऊंचा बांधें और रबर से टाइट कर लें। फेस को क्लीन और शार्प लुक देने के लिए यह बेस्ट है। पोनीटेल हर तरह के आउटफिट के साथ खूबसूरत लगता है।

हाफ बन और हाफ पोनीटेल लगेगा सुंदर

बालों को दो हिस्सों में बांटकर ऊपर के हिस्से को ट्विस्ट करें और बन बना लें। नीचे खुले कर्ल्स आपके पूरे लुक को बाउंसी और फ्रेश बना देंगे। हाफ बन लुक हर फेसकट की लड़कियों पर सुंदर लगती है। इसके अलावा आप हाफ पोनीटेल भी बनाकर स्टाइलिश लुक पा सकती हैं। 

साइड ब्रेड का देखें कमाल

अगर आप एलीगेंट और ट्रेंडी लुक चाहती हैं, तो साइड ब्रेड एक परफेक्ट ऑप्शन है। यह न सिर्फ आपके बालों को सुलझा कर रखती है, बल्कि आपके चेहरे को शार्प लुक देती है और पर्सनैलिटी में एक स्टाइलिश टच भी जोड़ती है। इसे कैजुअल आउटिंग से लेकर पार्टी तक हर जगह आसानी से कैरी किया जा सकता है।

मेसी बन का क्या कहना 

कर्ली हेयर में मेसी बन एकदम नेचुरल और कैजुअल लुक देता है। बस बालों को हल्के-हल्के ट्विस्ट करके पिन से सेट करें और आपका स्टाइलिश हेयरस्टाइल तैयार है। यह कॉलेज, ऑफिस या फिर पार्टी-हर मौके पर खूबसूरत और ट्रेंडी दिखने के लिए परफेक्ट है।

इसे भी पढ़ें: Teej Mehndi: गृहलक्ष्मी के पैर दिखेंगे कमल से सुंदर! तीज में लगाएं मेहंदी के 3 लेटेस्ट डिजाइन

हाफपोनी टेल विद ट्विस्ट

इस तस्वीर में दिखाया गया हेयरस्टाइल कर्ली हेयर वाली लड़कियों के लिए परफेक्ट है। इसमें आगे से थोड़े-से बाल निकालकर बाकी बालों को हाफ पोनीटेल स्टाइल में टाई किया गया है, जिससे फेस फ्रेमिंग इफेक्ट मिलता है। यह हेयरस्टाइल आपके कर्ल्स को डिफाइन करता है और पूरे लुक को वॉल्यूमिनस और ट्रेंडी बना देता है। इसे कॉलेज, पार्टी या कैज़ुअल आउटिंग-हर जगह आसानी से अपनाया जा सकता है। सबसे अच्छी बात यह है कि इसे बनाने में ज्यादा समय नहीं लगता, फिर भी यह स्टाइलिश और एलीगेंट लुक देता है।

और पढ़ें: Pearl Bracelet Gold Designs: डेलिकेट पर्ल ब्रेसलेट डिजाइंस, 14KT गोल्ड में बनवाएं