अगर आप अपनी GF को ऐसा गिफ्ट देना चाहते हैं जिसमें प्यार भी झलके और जेब भी न कटे, तो सिल्वर रिंग्स सबसे बेस्ट ऑप्शन हैं। चाहे हार्ट शेप हो, स्टोन स्टडेड हो या कपल रिंग, हर डिजाइन उसे स्पेशल फील कराएगी।
अगर आप अपनी गर्लफ्रेंड को कोई खास गिफ्ट देने की सोच रहे हैं, तो ज्यादातर लोग गोल्ड या डायमंड जूलरी की तरफ जाते हैं। लेकिन सच यह है कि सिल्वर रिंग्स भी उतनी ही खूबसूरत और स्टाइलिश होती हैं, वो भी किफायती दाम पर। खास बात यह है कि आजकल मार्केट में ऐसी डिजाइंस मिलती हैं जो ट्रेंडी, स्टनिंग और हर मौके के लिए परफेक्ट लगें। यानी जेब पर ज्यादा बोझ भी नहीं पड़ेगा और आपकी GF का चेहरा भी खुशी से खिल उठेगा। यहां देखें फैंसी सिल्वर रिंग डिजाइन आइडियाज, जिन्हें आप अपनी गर्लफ्रेंड को गिफ्ट कर सकते हैं ये बिल्कुल प्लेटिनम वाली फीलिंग देंगी।
हार्ट शेप सिल्वर रिंग (Heart Shape Silver Ring)
लव एक्सप्रेस करने के लिए हार्ट शेप रिंग्स बेस्ट ऑप्शन होती हैं। यह डिजाइन सिंपल होने के बावजूद बहुत क्यूट लगता है। इसे डेट नाइट या रोज-वेअर दोनों में आसानी से कैरी किया जा सकता है।
और पढ़ें- कम बजट में पाएं लग्जरी इफेक्ट, खरीदें स्टोन वर्क गोल्ड रिंग्स

स्टोन स्टडेड सिल्वर रिंग (Stone Studded Silver Ring)
अगर आपकी GF को थोड़ा ग्लैमरस टच पसंद है तो स्टोन स्टडेड सिल्वर रिंग्स चुनें। ब्लू, पिंक या ग्रीन स्टोन वाली रिंग बेहद एलीगेंट लगती है। यह वेस्टर्न और इंडियन दोनों आउटफिट्स के साथ मैच कर जाती है।
एडजस्टेबल बैंग सिल्वर रिंग (Adjustable Band Ring)
कई बार साइज का कन्फ्यूजन हो जाता है। ऐसे में एडजस्टेबल बैंड रिंग बेस्ट है। यह ट्रेंडी, मॉडर्न और हर रोज पहनने के लिए कॉम्फर्टेबल रहती है। खासतौर पर कॉलेज या ऑफिस जाने वाली गर्ल्स को यह डिजाइन बहुत पसंद आती है।
और पढ़ें- ओणम के लिए 5 टेंपल जूलरी ट्रेंड, कसावु साड़ी संग पहनें

फ्लोरल पैटर्न सिल्वर रिंग (Floral Pattern Silver Ring)
फ्लोरल डिज़ाइन हमेशा से जूलरी में हिट रहे हैं। एक फ्लोरल पैटर्न वाली सिल्वर रिंग आपकी GF के लुक में फ्रेशनेस और चार्म जोड़ देगी। हल्के एम्बॉस्ड या मिनिमल फ्लावर पैटर्न वाली रिंग्स बेहद फेमिनिन लगती हैं।

कपल सिल्वर रिंग (Couple Silver Rings)
अगर आप रिलेशनशिप गोल्स सेट करना चाहते हैं तो कपल रिंग्स चुनें। इन पर आप अपने नाम का पहला अक्षर भी एंग्रेव करवा सकते हैं। यह गिफ्ट आपके रिश्ते को और ज्यादा स्पेशल बना देगा।
