अगर आप ओणम फेस्टिवल 2025 पर ट्रेडिशनल और रॉयल साउथ इंडियन लुक चाहती हैं तो टेंपल जूलरी बेस्ट ऑप्शन है। यहां देखें इन दिनों चर्चा में छाए बेस्ट टेंपल जूलरी ट्रेंड्स।

ओणम साउथ इंडिया का सबसे बड़ा और खास त्योहार माना जाता है। इस दिन घर को फूलों की रंगोली (पुक्कलम) से सजाना, ट्रेडिशनल डिशेज बनाना और सुंदर साड़ियों के साथ गोल्डन जूलरी पहनना शुभ माना जाता है। खासकर टेंपल जूलरी (Temple Jewellery) ओणम पर बहुत लोकप्रिय है। इसकी खासियत है कि इसमें देवी-देवताओं, मंदिर की आकृतियों और पारंपरिक नक्काशी वाले डिजाइंस होते हैं, जो आपके ट्रेडिशनल लुक को पूरा करते हैं। यहां जानें ओणम फेस्टिवल के लिए कुछ बेस्ट टेंपल जूलरी डिजाइन ट्रेंड्स।

गोल्ड टेंपल नेकलेस डिजाइन

ओणम पर गोल्डन साड़ी या क्रीम कलर की कसावु साड़ी के साथ टेंपल नेकलेस बेहद खूबसूरत लगता है। इसमें देवी लक्ष्मी या गणेश की नक्काशी वाले पेंडेंट होते हैं। ये आपके लुक में रॉयल टच लाते हैं।

और पढ़ें - पैर लगेंगे फूल से कोमल, पहनें 8 सिल्वर लीफ बिछिया डिजाइन

टेंपल जूमका ईयररिंग्स

बड़े गोल्ड जूमके जिनमें मोती या रूबी स्टोन लगे हों, ओणम फेस्टिवल के लिए परफेक्ट हैं। ये चेहरे की खूबसूरती को और निखारते हैं और साड़ी के साथ एथनिक फील देते हैं।

लक्ष्मी मोटिफ वाला हार

टेंपल जूलरी में लक्ष्मी मोटिफ वाला बड़ा हार सबसे खास माना जाता है। इसे ‘लक्ष्मी हार’ भी कहते हैं और शादी-ब्याह या ओणम जैसे फेस्टिवल में पहनना शुभ माना जाता है।

और पढ़ें - इंट्रीकेट डिजाइन वाले गोल्ड बैंगल, 8 ग्राम में देंगे सेठानी लुक

मंगलसूत्र स्टाइल टेंपल चेन

आजकल महिलाएं हल्की-फुल्की टेंपल जूलरी भी पसंद करती हैं। पतली चेन में छोटे-छोटे देवी-देवताओं के चार्म्स लगे डिजाइंस ओणम के लिए सिंपल और एलीगेंट ऑप्शन हैं।

कमरबंद और टेंपल बैंगल्स

टेंपल डिजाइन वाला गोल्डन कमरबंद ओणम की साड़ी के साथ बेहद खास लगता है। ये आपकी पूरी ड्रेसिंग को ग्रैंड और ट्रेडिशनल बना देता है। गोल्ड बैंगल्स जिन पर देवी-देवताओं की मूर्तियां, फूल-पत्तियों या मंदिर की नक्काशी की गई हो, ओणम फेस्टिवल पर हाथों की खूबसूरती बढ़ा देती हैं।