
DIY Pen Holder For Teachers: हर साल 5 सितंबर को टीचर्स डे मनाया जाता है, ये दिन स्टूडेंट और टीचर के लिए बहुत स्पेशल होता है। इस दिन स्टूडेंट अपने टीचर के लिए सेलिब्रेशन प्लान करते हैं और उन्हें तरह-तरह के गिफ्ट भी देते हैं। लेकिन टीचर्स को एक्सपेंसिव गिफ्ट देने से बेहतर है कि आप अपने हाथ से उन्हें बनाकर कुछ खास तोहफा दें। तो चलिए आज हम आपको दिखाते हैं पांच DIY पेन होल्डर डिजाइन, जिन्हें आप आसानी से घर में बहुत कम पैसों में ही रेडी कर सकते हैं।
आप अपनी फीमेल टीचर के लिए इस तरीके का क्यूट सा यूनिकॉर्न थीम पेन होल्डर बना सकते हैं। एक राउंड शेप कंटेनर लें। इसे व्हाइट कलर का पेंट करें, इसके ऊपर आंखें बनाए, यूनिकॉर्न का डिजाइन क्रिएट करें। आजू-बाजू 3D फ्लावर लगाए और क्यूट सा पेन होल्डर बनाएं।
और पढे़ं- बच्चे बन जाएंगे टीचर के फेवरेट, Teachers Day पर ट्राई करें ये 3 क्रिएटिव कार्ड आइडिया
टीचर के लिए आप इस तरीके का क्यूट सा कार्टून थीम पेन होल्डर भी बना सकते हैं। आप एक राउंड कंटेनर के ऊपर येलो कलर का पेपर स्टिक करें। इस पर ब्लैक कलर से आंखें और फेस बनाएं। पिकाचू के कान बनाएं, एक टेल लगाए और इस पेन होल्डर को तैयार करें।
आप बेस्ट आउट ऑफ वेस्ट पेन होल्डर भी बना सकते हैं। पुरानी प्लास्टिक की बोतल को नीचे से कट करें। इसमें कान जैसा शेप बनाएं। व्हाइट या पिंक कलर करें। इसके ऊपर क्यूट सा फेस बनाएं और टीचर्स को इस पेन होल्डर को गिफ्ट करें।
टीचर को आप कुछ क्रिएटिव गिफ्ट देना चाहते हैं, तो पुराने कंटेनर के ऊपर आप टिशू पेपर को गीला करके स्टिक करते जाए, जब ये सूख जाए तो इसमें रेड कलर से छोटे-छोटे हार्ट बनाएं और एक ट्रेंडी सा पेन होल्डर बनाए।
ये भी पढे़ं- Happy Teachers Day 2023 Wishes In Hindi: गुरु हैं मेरे अनमोल... शिक्षक दिवस की शुभकामनाएं, Photo यहां से भेजें
आपके पास कांच की पुरानी बोतल पड़ी हुई है, तो आप इसके ऊपर कलर से वाटरमेलन प्रिंट या आइस क्रीम प्रिंट करके एक ट्रेंडी सा DIY पेन होल्डर बना सकते हैं। इसमें टीचर्स अपने अलग-अलग तरह के पेन को रख सकती हैं।