Tips And Tricks: गंदे व्हाइट शूज बन जाएंगे नए जैसे, चमकाने के लिए अपनाएं ये आसान ट्रिक्स

Published : Sep 16, 2025, 11:07 PM IST
Tips And Tricks

सार

Tips And Tricks: व्हाइट शूज कुछ ही दिनों में गंदे दिखने लगते हैं। कपड़े वाले शूज को तो हम साबुन से धो लेते हैं, लेकिन कुछ शूज ऐसे होते हैं जिन्हें धोना मना है। ऐसे शूज को चमकाने के लिए हम आपको कुछ आसान टिप्स बता रहे हैं, जिन्हें आप आजमा सकते हैं।

Clean White Shoes Tips: सफेद शूज हमेशा स्टाइलिश और क्लासी लुक देते हैं, लेकिन इन्हें साफ रखना सबसे बड़ी चुनौती होती है। हल्का सा दाग भी व्हाइट शूज पर साफ दिखाई देता है और हटाना मुश्किल लगता है। लेकिन चिंता करने की जरूरत नहीं है। कुछ आसान घरेलू टिप्स अपनाकर आप सिर्फ 5 मिनट में अपने व्हाइट शूज को बिल्कुल नए जैसा चमका सकते हैं।

शूज की मटेरियल के हिसाब से सफाई करें

आपके शूज लेदर, कैनवास या स्पोर्ट्स मटेरियल के हैं, इसके अनुसार सफाई करनी चाहिए। कैनवास शूज को साफ करना सबसे आसान होता है। सफाई शुरू करने से पहले शूज की लेस निकालकर साबुन वाले पानी में भिगो दें। कुछ शूज मशीन वॉश हो सकते हैं, जबकि कुछ को हाथ से ही साफ करना पड़ता है।

व्हाइट लेदर शूज की सफाई

लेदर शूज को साफ करने के लिए चाहिए-टूथब्रश, कॉटन कपड़ा, इरेजर स्पंज, पेपर टॉवल, लिक्विड डिश सोप और गुनगुना पानी। सबसे पहले शूज की लेस निकाल लें और ब्रश से धूल साफ करें। फिर गुनगुने पानी में डिश सोप मिलाकर टुथब्रश से हल्के हाथों से रगड़ें। फिर जूते पर लगे झाग को गीले स्पंज से पोंछ लें। इसके बाद सूखे कॉटन कपड़े से शूज को पोंछकर सुखा लें।

और पढ़ें: Rolling Pin Cleaning Tips: बेलन से भी पड़ सकते हैं बीमार, सप्ताह में एक बार ऐसे करें डीप क्लीन

टूथपेस्ट का कमाल

व्हाइट टूथपेस्ट लेदर शूज की सफाई में बहुत काम आता है। शूज पर हल्का टूथपेस्ट लगाकर गोल-गोल घुमाकर रगड़ें। 10-20 मिनट के लिए शूज पर टूथपेस्ट लगे हुए छोड़ दें और फिर गीले कपड़े से पोंछ लें।

बेकिंग सोडा और सफेद सिरका

आप शूज को चमकाने के लिए बेकिंग सोडा और सफेद सिरके का भी यूज कर सकते हैं। बेकिंग सोडा में सिरका मिलाकर एक गाढ़ा पेस्ट बना लें। फिर शूज पर लगाएं। थोड़ी देर छोड़ने के बाद इसे रगड़ कर साफ कर लें। गीले कपड़े से अच्छी तरह पोंछ दें। शूज तुरंत नए जैसा चमकने लगेगा।

नींबू से दाग हटाएं

कैनवास शूज, स्पोर्ट्स शूज या स्नीकर्स की सफाई के लिए नींबू सबसे आसान उपाय है। नींबू का रस दाग पर लगाकर शूज को एक घंटे के लिए धूप में रख दें। इसके बाद पानी से धो दें। आप चाहें तो डिटर्जेंट का भी यूज कर सकते हैं। गर्म पानी में बेकिंग सोडा और डिटर्जेंट मिलाकर पेस्ट बना लें, इसे शूज पर लगाएं, हल्के हाथों से ब्रश करें और फिर धो लें।

इसे भी पढ़ें: Nail Polish Bottle Reuse: नेल पॉलिश की बोतल से करें डेकोर, बनेंगी 6 काम की चीजें

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

शादी में चमकेंगी आप ही आप, पहनें राशि खन्ना सी सुंदर मिरर वर्क लहंगा
Golden Clutch: गोल्डन क्लच के 5 सुंदर डिजाइंस, साड़ी-लहंगा पर करेंगे खूब मैच