
आजकल ज्यादातर लोग सस्टेनेबल लिविंग और वेस्ट का बेस्ट बनाने की सोच अपनाने लगे हैं। घर में पड़ी छोटी-छोटी चीजें भी अगर सही तरीके से इस्तेमाल की जाएं, तो वे बेकार नहीं बल्कि बेहद क्रिएटिव और काम की बन सकती हैं। ऐसा ही एक आइटम नेल पॉलिश की खाली बोतल है। अक्सर महिलाएं जब नेल पॉलिश खत्म कर लेती हैं तो उसकी बोतल को फेंक देती हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं कि इस छोटी-सी बोतल से आप कई तरह के DIY आइडियाज कर सकती हैं, जो न सिर्फ क्रिएटिविटी दिखाएंगे बल्कि पैसे और जगह दोनों बचाएंगे। जानें नेल पॉलिश की खाली बोतल को रीयूज करने के बेस्ट आइडियाज।
कई बार ट्रैवल के दौरान बड़ी परफ्यूम बॉटल ले जाना मुश्किल होता है। ऐसे में खाली नेल पॉलिश की बोतल को अच्छे से साफ करके उसमें अपना फेवरेट परफ्यूम भर सकते हैं। ब्रश अप्लिकेटर की वजह से इसका इस्तेमाल आसान हो जाता है और आप इसे बैग या पर्स में आसानी से कैरी कर सकते हैं।
और पढ़ें - हैंडक्राफ्ट बैंगल के 4 डिजाइंस, नवरात्रि लहंगा-चोली को देंगे कंप्लीट लुक
छोटी-सी बोतल को आप मिनी फ्लावर वास की तरह भी इस्तेमाल कर सकती हैं। बोतल पर एक्रिलिक पेंट या ग्लिटर पेंट करके उसे सजाएं और उसमें छोटे-छोटे आर्टिफिशियल फ्लॉवर्स रखें। इसे टेबल, अलमारी या शेल्फ पर रखकर घर की सजावट को यूनिक बना सकते हैं।
नेल पॉलिश की बोतल और उसका ब्रश ग्लू अप्लाई करने के लिए परफेक्ट है। इसे साफ करके इसमें फेविक्विक, फैब्रिक ग्लू या आर्ट एंड क्राफ्ट ग्लू भर लें। ब्रश से आप बहुत आसानी से ग्लू को कहीं भी अप्लाई कर पाएंगे।
और पढ़ें - कबाड़ नहीं गार्डनिंग में करें कार्डबोर्ड रीयूज, पौधों को मिलेंगे जबरदस्त फायदे
अगर आपको आर्ट और क्राफ्ट का शौक है, तो नेल पॉलिश की बोतल आपके काम आ सकती है। खाली बोतल को सैनिटाइज करके उसमें होममेड हेयर ऑयल या नेल ग्रोथ ऑयल भर सकते हैं। इसका ब्रश आपके लिए एक परफेक्ट अप्लिकेटर की तरह काम करेगा। आप चाहे तो इसमें कैस्टर ऑयल या आयुर्वेदिक तेल भी स्टोर कर सकती हैं।
नेल पॉलिश की बोतल को आधा ग्लिटर और आधा कलर वॉटर से भरें और ऊपर से टाइट बंद करें। फिर इसे की-चेन हुक से अटैच कर दें। ये एक मिनी बोतल की तरह यूनिक लगेगा और आपकी की-चेन को स्पेशल टच देगा।
आजकल घर पर लिप टिंट और लिप ग्लॉस बनाना ट्रेंड में है। आप इन्हें खाली नेल पॉलिश की बोतल में स्टोर करके आसानी से अप्लाई कर सकती हैं। ये एक मिनी डेकोरेशन पीस भी बन सकता है।