Nail Polish Bottle Reuse: नेल पॉलिश की बोतल से करें डेकोर, बनेंगी 6 काम की चीजें

Published : Sep 16, 2025, 10:30 PM IST
Nail Polish Bottle Reuse Craft DIY Ideas Best use

सार

Empty nail polish bottle decoration Ideas: अगली बार जब नेल पॉलिश की बोतल खाली हो जाए, तो उसे फेंकने की बजाय इन क्रिएटिव रीयूज आइडियाज को जरूर ट्राय करें।

आजकल ज्यादातर लोग सस्टेनेबल लिविंग और वेस्ट का बेस्ट बनाने की सोच अपनाने लगे हैं। घर में पड़ी छोटी-छोटी चीजें भी अगर सही तरीके से इस्तेमाल की जाएं, तो वे बेकार नहीं बल्कि बेहद क्रिएटिव और काम की बन सकती हैं। ऐसा ही एक आइटम नेल पॉलिश की खाली बोतल है। अक्सर महिलाएं जब नेल पॉलिश खत्म कर लेती हैं तो उसकी बोतल को फेंक देती हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं कि इस छोटी-सी बोतल से आप कई तरह के DIY आइडियाज कर सकती हैं, जो न सिर्फ क्रिएटिविटी दिखाएंगे बल्कि पैसे और जगह दोनों बचाएंगे। जानें नेल पॉलिश की खाली बोतल को रीयूज करने के बेस्ट आइडियाज।

DIY मिनी परफ्यूम बॉटल

कई बार ट्रैवल के दौरान बड़ी परफ्यूम बॉटल ले जाना मुश्किल होता है। ऐसे में खाली नेल पॉलिश की बोतल को अच्छे से साफ करके उसमें अपना फेवरेट परफ्यूम भर सकते हैं। ब्रश अप्लिकेटर की वजह से इसका इस्तेमाल आसान हो जाता है और आप इसे बैग या पर्स में आसानी से कैरी कर सकते हैं।

और पढ़ें -  हैंडक्राफ्ट बैंगल के 4 डिजाइंस, नवरात्रि लहंगा-चोली को देंगे कंप्लीट लुक

क्यूट मिनी फ्लावर वास

छोटी-सी बोतल को आप मिनी फ्लावर वास की तरह भी इस्तेमाल कर सकती हैं। बोतल पर एक्रिलिक पेंट या ग्लिटर पेंट करके उसे सजाएं और उसमें छोटे-छोटे आर्टिफिशियल फ्लॉवर्स रखें। इसे टेबल, अलमारी या शेल्फ पर रखकर घर की सजावट को यूनिक बना सकते हैं।

DIY ग्लू अप्लिकेटर

नेल पॉलिश की बोतल और उसका ब्रश ग्लू अप्लाई करने के लिए परफेक्ट है। इसे साफ करके इसमें फेविक्विक, फैब्रिक ग्लू या आर्ट एंड क्राफ्ट ग्लू भर लें। ब्रश से आप बहुत आसानी से ग्लू को कहीं भी अप्लाई कर पाएंगे।

और पढ़ें -  कबाड़ नहीं गार्डनिंग में करें कार्डबोर्ड रीयूज, पौधों को मिलेंगे जबरदस्त फायदे

नेल या हेयर ऑयल स्टोरेज

अगर आपको आर्ट और क्राफ्ट का शौक है, तो नेल पॉलिश की बोतल आपके काम आ सकती है। खाली बोतल को सैनिटाइज करके उसमें होममेड हेयर ऑयल या नेल ग्रोथ ऑयल भर सकते हैं। इसका ब्रश आपके लिए एक परफेक्ट अप्लिकेटर की तरह काम करेगा। आप चाहे तो इसमें कैस्टर ऑयल या आयुर्वेदिक तेल भी स्टोर कर सकती हैं। 

DIY की-चेन चार्म

नेल पॉलिश की बोतल को आधा ग्लिटर और आधा कलर वॉटर से भरें और ऊपर से टाइट बंद करें। फिर इसे की-चेन हुक से अटैच कर दें। ये एक मिनी बोतल की तरह यूनिक लगेगा और आपकी की-चेन को स्पेशल टच देगा।

लिप ग्लॉस या DIY टिंट स्टोरेज

आजकल घर पर लिप टिंट और लिप ग्लॉस बनाना ट्रेंड में है। आप इन्हें खाली नेल पॉलिश की बोतल में स्टोर करके आसानी से अप्लाई कर सकती हैं। ये एक मिनी डेकोरेशन पीस भी बन सकता है।

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

कड़ाके की ठंड में भूल जाएंगे हीटर, इन ट्रिक्स से मिनटों में गर्म होगा कमरा, बिल आएगी ज़ीरो
2025 में ये 30+ बेबी नेम रहें बेहद पॉपुलर, देखें लिस्ट और जानें इनका अर्थ