Benefits of Cardboard for Plants: सामान पैक होकर आने वाले पेपर कार्डबोर्ड को अक्सर लोग कबाड़ में बेंच देते हैं या कूड़े में फेंक देते हैं। लेकिन आज हम आपको इसे गार्डनिंग में इको फ्रेंडली तरीके से रीयूज करने और इसके फायदे बताएंगे।
Cardboard Use in Garden Ideas: अक्सर घर में आने वाले पैकेजिंग बॉक्स और कार्डबोर्ड को लोग कबाड़ समझकर फेंक देते हैं या फिर बेंच देते हैं। लेकिन अगर आप चाहें तो इन्हें अपने गार्डन के लिए एक जबरदस्त टूल बना सकते हैं, सिर्फ टूल ही नहीं इन्हें आप गार्डन में कई तरह से दोबारा इस्तेमाल कर सकते हैं। कार्डबोर्ड न केवल इको-फ्रेंडली है बल्कि यह पौधों की ग्रोथ और मिट्टी की क्वालिटी को भी बेहतर बनाने में हेल्प करता है। आइए जानते हैं कैसे साधारण-सा कार्डबोर्ड आपकी गार्डनिंग को खास बना सकता है।
मल्चिंग में कार्डबोर्ड का कमाल
कार्डबोर्ड को छोटे-छोटे टुकड़ों में काटकर मिट्टी की सतह पर बिछा दें तो यह एक नैचुरल मल्च का काम करता है। इससे मिट्टी की नमी लंबे समय तक बनी रहती है और गर्मियों में पौधों को बार-बार पानी देने की जरूरत नहीं पड़ती। साथ ही, यह मिट्टी को सूखने और फटने से भी बचाता है।
इसे भी पढ़ें- Aparajita Plant Care: पत्तों की बीमारी या आपकी लापरवाही? जानें अपराजिता के पीलेपन का कारण और उपचार
खरपतवार से बचाने में मदद करता है
गार्डनिंग का सबसे बड़ा झंझट खरपतवार यानी वीड्स होते हैं। कार्डबोर्ड को मिट्टी पर लेयर की तरह बिछाकर आप वीड्स की ग्रोथ को रोक सकते हैं। इससे पौधों को बिना किसी केमिकल के सुरक्षित जगह मिलता है और गमले भी साफ-सुथरी रहती है, जिससे पौधा तेजी से ग्रो करता है।
मिट्टी की फर्टिलिटी बढ़ाने में मददगार

कार्डबोर्ड पानी, धूप, नमी से सड़कर मिट्टी में मिल जाता है। जब यह धीरे-धीरे डिकम्पोज होता है तो मिट्टी में कार्बन और ऑर्गेनिक मैटर की बढ़ाता है। इससे मिट्टी मुलायम, उपजाऊ और पौधों के लिए न्यूट्रिएंट-रिच बन जाती है।
इसे भी पढ़ें- इसे भी पढ़ें- पानी देने के बाद भी सूख रहा जेड प्लांट? एक्सपर्ट्स ने बताई 5 कॉमन गलतियां
कंपोस्टिंग में कार्डबोर्ड का यूज
अगर आप किचन वेस्ट से कंपोस्ट बना रहे हैं, तो उसमें कार्डबोर्ड डालकर उसकी क्वालिटी को और बेहतर कर सकते हैं। यह ब्राउन मटेरियल की तरह काम करता है जो ग्रीन मटेरियल (जैसे फल-सब्जियों के छिलके) के साथ बैलेंस बनाकर कंपोस्टिंग की प्रोसेस को फास्ट करता है।
पौधों की प्रोटेक्शन शील्ड
कई बार छोटे पौधों को तेज धूप, ठंडी हवाओं या कीड़ों से नुकसान होता है। कार्डबोर्ड को सिलेंडर के आकार में काटकर पौधे के चारों ओर रख देने से यह प्रोटेक्शन शील्ड की तरह काम करता है।
इको एंड बजट फ्रेंडली
कार्डबोर्ड को गार्डनिंग में इस्तेमाल करने से न केवल आप कचरे को रीसायकल कर रहे हैं, बल्कि महंगे मल्च, वीड किलर और खाद पर होने वाले खर्च को भी बचा रहे हैं। यह पूरी तरह सस्टेनेबल और बजट-फ्रेंडली तरीका है।
