Jade Plant Care Mistakes: जेड प्लांट का पौधा आजकल घरों में लगाया जा रहा है, लेकिन इसे लेकर बहुत से लोगों की ये शिकायत रहती है कि इसके पत्ते पीले पड़ जाते हैं या फिर इसकी ग्रोथ रूक जाती है। इसका कारण सही देखभाल के दौरान की गई कुछ गलतियां हो सकती है।
How to Care Jade Plant: जेड प्लांट घरों में लगने वाला सबसे पॉपुलर इनडोर सक्युलेंट बन चुका है। इसकी मोटी हरी पत्तियां न सिर्फ खूबसूरत लगती हैं बल्कि इसे "लकी प्लांट" भी कहा जाता है। वास्तु के अनुसार भी इसे सुख-समृद्धि बढ़ाने वाला प्लांट कहा गया है। लेकिन कई बार लोग शिकायत करते हैं कि पानी देने के बाद भी जेड प्लांट सूख रहा है या पत्तियां झड़ रही हैं। असल में ऐसा तभी होता है जब उसकी देखभाल में कुछ गलतियां की जा रही हों। आइए जानते हैं वे कौन-सी गलतियां हैं, जिनसे बचकर आपका जेड प्लांट हरा-भरा और हेल्दी रह सकता है।
ज्यादा या कम पानी देना
जेड प्लांट की सबसे बड़ी जरूरत सही वॉटरिंग पैटर्न है। यह एक सक्युलेंट है, इसलिए इसकी पत्तियों में नमी लंबे समय तक बनी रहती है। अगर आप बार-बार पानी देंगे तो इसकी जड़ें सड़ने लगती हैं और पत्तियां झड़ने और पीली पड़ने लगती हैं। वहीं, बहुत देर तक पानी न देने से पत्तियां सिकुड़ने और सूखने लगती हैं। सही तरीका यह है कि मिट्टी पूरी तरह सूखने के बाद ही पानी दें।
गलत मिट्टी में पौधा लगाना
जेड प्लांट की हेल्थ का सीधा कनेक्शन मिट्टी से है। अगर आपने भारी और पानी रोकने वाली मिट्टी का इस्तेमाल किया है तो इसमें नमी जमा हो जाएगी, जिससे जड़ें गल या सड़ सकती है। इसके लिए अच्छी ड्रेनेज वाली मिट्टी चुनना जरूरी है। आप गमले में गार्डन सॉयल, कोकपीट और रेत मिलाकर रेतीली मिट्टी तैयार करें, फिर उसमें जेड प्लांट लगाएं।
कम रोशनी में रखना

जेड प्लांट को इंडायरेक्ट धूप पसंद है। अगर आप इसे अंधेरे कोने या हमेशा घर के अंदर रखते हैं, तो इसकी पत्तियां पीली पड़ने लगेंगी और पौधा कमजोर हो जाएगा। इसे खिड़की के पास ऐसी जगह रखें जहां सुबह की हल्की धूप आती हो। बहुत तेज दोपहर की धूप से भी बचाना चाहिए, वरना पत्तियां जल सकती हैं।
ज्यादा खाद डालना
अक्सर लोग सोचते हैं कि ज्यादा फर्टिलाइजर डालने से पौधा तेजी से बढ़ेगा, लेकिन जेड प्लांट को बहुत कम खाद की जरूरत होती है। ज्यादा फर्टिलाइजर डालने से मिट्टी में नमक जमा हो जाता है और पत्तियां जलने लगती हैं। साल में सिर्फ 2-3 बार हल्का लिक्विड फर्टिलाइजर देना ही काफी है। आप चाहें तो चावल का पानी भी खाद की तरह डाल सकती हैं।
इसे भी पढ़ें- रुक गई है Jade Plant की ग्रोथ? यूज करें किचन में रखी एक चीज, तेजी से आएंगे नए पत्ते
गलत गमले में पौधे लगाना

अगर गमले में ड्रेनेज होल नहीं है तो पानी नीचे जमा होकर जड़ों को नुकसान पहुंचा सकता है। इसके अलावा बहुत छोटे गमले में जड़ें फैल नहीं पातीं और पौधा सही से ग्रो नहीं करता। हमेशा ऐसे गमले चुनें जो पौधे की साइज के हिसाब से सही हो और जिसमें नीचे पानी निकलने का रास्ता हो।
जेड प्लांट की हेल्दी ग्रोथ के लिए जरूरी टिप्स
अगर आप चाहते हैं कि आपका जेड प्लांट लंबे समय तक हरा-भरा रहे, तो उसे सही रोशनी, 15 दिन में पानी और हल्की-फुल्की खाद देते रहें। मिट्टी और गमले का चुनाव सही रहेगा तो पौधा जल्दी खराब नहीं होगा।
इसे भी पढ़ें- कंटेनर में ऐसे उगाएं ड्रैगन फ्रूट, मिट्टी से लेकर खाद तक जानिए आसान तरीके
