Rice Water for Jade Plant: जेड प्लांट सुख-समृद्धि बढ़ाने वाला पौधा है, जिसेआजकल ज्यादातर घरों में लगाया जा रहा है। बहुत से लोगों की शिकायत होती है कि पौधे की ग्रोथ नहीं हो रही है। ऐसे में आज हम कुछ टिप्स बताएंगे, जिससे पौधे तेजी से बढ़ेंगे।

Rice Benefits For Jade Plant: जेड प्लांट यानी क्रसुला ओवाटा घर की शोभा बढ़ाने के साथ-साथ शुभता और समृद्धि का प्रतीक भी माना जाता है। इसलिए ये आजकल होम डेकोर से लेकर पॉजिटिविटी के लिए आपको हर घर में आसानी से दिख जाएगा। इसके गहरे हरे मोटे पत्ते और इजी केयरिंग टिप्स इसे सबसे पॉपुलर इनडोर प्लांट्स में से एक बनाते हैं। लेकिन कई बार ऐसा होता है कि जेड प्लांट की ग्रोथ रुक जाती है, नए पत्ते नहीं निकलते, पौधा सूखा-सूखा लगता है या फिर उसकी पत्तियां पीली होने लगती है। ऐसे समय पर आपको किसी महंगे फर्टिलाइजर की नहीं, बल्कि अपने किचन में रखी एक चीज का यूज करना है, जो बढ़ाएगी आपके पौधे की ग्रोथ चलिए जानते हैं इसके बारे में विस्तार से।

जेड प्लांट की ग्रोथ के लिए चावल का यूज

चावल न सिर्फ खाने में स्वाद बढ़ाते हैं बल्कि पौधों की ग्रोथ के लिए भी बेहतरीन फर्टिलाइजर की तरह काम आते हैं। जब आप चावल धोते हैं, तो जो पानी निकलता है उसमें कार्बोहाइड्रेट और स्टार्च की भरपूर मात्रा होती है। यह पानी पौधों की जड़ों के लिए एक नेचुरल टॉनिक का काम करता है। जेड प्लांट की मिट्टी में जब यह चावल का पानी डाला जाता है तो यह जड़ों को मजबूती देता है, मिट्टी में मौजूद अच्छे बैक्टीरिया को एक्टिव करता है और पौधे की रुकी हुई ग्रोथ को दोबारा शुरु करता है। जेड प्लांट में चावल का पानी हर दिन न डालें, सप्ताह या फिर 15 दिन में एक बार पानी डालें।

इसे भी पढ़ें- घर में कम नहीं होगी दौलत-शोहरत, जरूर रखें ये गुड लक प्लांट 

जेड प्लांट के लिए चावल कैसे फायदेमंद

चावल से पौधों को स्टार्च, विटामिन B और मिनरल्स मिलते हैं। जेड प्लांट जैसे सक्यूलेंट पौधों के लिए यह एक नेचुरल बूस्टर की तरह काम करता है। इससे पत्तों में नमी बनी रहती है और पौधा ज्यादा हरा-भरा दिखता है। इसके अलावा, चावल का पानी मिट्टी को हल्का एसिडिक बनाता है, जिससे पोषण का अवशोषण आसान हो जाता है और पौधे को बैलेंस्ड ग्रोथ मिलती है।

जेड प्लांट की ग्रोथ के लिए और भी होम रेमेडीज

अगर आप चाहें तो चावल के अलावा अन्य किचन इंग्रीडिएंट्स का भी इस्तेमाल कर सकते हैं। जैसे कि केले के छिलके पौधे को पोटैशियम देते हैं, इस्तेमाल की हुई चाय की पत्तियां मिट्टी को एनरिच करती हैं और छाछ पौधे को कैल्शियम व प्रोबायोटिक्स देती है। इन घरेलू उपायों से आपके जेड प्लांट को कभी महंगे फर्टिलाइजर्स की जरूरत नहीं पड़ेगी और वे बिना इसके तेजी से बढ़ेगा और हमेशा फ्रेश दिखेगा।

इसे भी पढ़ें- घर की इन दिशाओं में लगाएं ये पौधे, मिलेगी अपार समृद्धि और नामों-शौहरत