Remove the Blackness of Knees and Elbows: पिग्मेंटेशन से परेशान? बेकिंग सोडा, एप्पल साइडर विनेगर, दही, शहद और आलू जैसे घरेलू नुस्खों से पाएँ गोरी और बेदाग त्वचा। जानिए आसान तरीके।
पिग्मेंटेशन दूर करने के लिए बेकिंग सोडा का इस्तेमाल करें। यह एक बेहतरीन एक्सफोलिएटर है जो डेड स्किन सेल्स और गंदगी को हटाने के साथ-साथ त्वचा को निखारने में भी मदद करता है। बेकिंग सोडा को दूध में मिलाकर पेस्ट बनाएं और इसे घुटनों, कोहनियों के साथ-साथ उंगलियों पर भी लगाएं। कुछ देर तक सर्कुलर मोशन में मसाज करें। त्वचा को साफ करने के बाद मॉइश्चराइजर या नारियल तेल लगाएं। हफ्ते में दो बार ऐसा करने से पिगमेंटेड स्किन से छुटकारा मिलता है।
25
एप्पल साइडर विनेगर रेसिपी
एप्पल साइडर विनेगर भी कोहनी, घुटने और उंगलियों के पिगमेंटेशन से छुटकारा पाने के लिए काफी कारगर है। यह त्वचा की रंगत को भी निखारता है। साइडर विनेगर और पानी को मिलाकर प्रभावित त्वचा पर लगाएं। सूखने के बाद साफ कर लें।
35
दही का यह पैक लगाएं
पिग्मेंटेशन दूर करने और त्वचा को निखारने के लिए दही भी एक बेहतरीन सामग्री है। यह त्वचा को मॉइश्चराइज करता है। दही में बेसन और हल्दी के साथ थोड़ा सा नींबू मिलाएं। इसे प्रभावित त्वचा पर लगाएं और 20 मिनट तक मसाज करने के बाद साफ कर लें। आप इसे हफ्ते में दो से तीन बार लगा सकते हैं। अगर आप इसे चेहरे पर लगाना चाहते हैं तो नींबू न मिलाएं।
घुटनों और कोहनियों का कालापन दूर करने के लिए शहद में नींबू का रस मिलाएं, इसमें चीनी मिलाएं और पिगमेंटेड एरिया पर स्क्रब करें। इससे डेड स्किन सेल्स हटेंगे और त्वचा में नमी आएगी साथ ही त्वचा का कालापन भी दूर होगा।
55
आलू का जूस उपाय
घर में आसानी से मिलने वाला सब्जी आलू ब्लीचिंग का काम करता है। आलू के जूस में नींबू और टमाटर के जूस मिलाएं। इसमें एलोवेरा मिलाएं और थोड़ा सा चावल का आटा मिलाएं। इन सभी चीजों का पेस्ट बनाकर घुटनों, कोहनियों के साथ-साथ हाथों की उंगलियों पर भी लगाएं। 20 मिनट बाद हाथों में हल्के पानी से मसाज करें और फिर स्पॉन्ज से साफ कर लें। पहली बार में ही अच्छे रिजल्ट मिलते हैं।