टीना अंबानी का ज्वेलरी कलेक्शन Nita Ambani को भी देता टक्कर, यहां करें चेक

Published : Oct 03, 2024, 06:08 PM IST
tina ambani

सार

Tina Ambani Jewelry Collection: नीता अंबानी की देवरानी टीना अंबानी लग्जरी ज्वेलरी के मामले में किसी से कम नहीं हैं। उनके पास एमराल्ड, डायमंड और रूबी से सजे नेकलेस का शानदार कलेक्शन है। जानिए टीना अंबानी के ज्वेलरी कलेक्शन के बारे में।  

लाइफस्टाइल डेस्क।  जब बात लग्जरी ज्वेलरी की आती है तो ज्यादातर लोगों को लगता है नीता अंबानी का कोई तोड़ नहीं है लेकिन अगर कहा जाए ऐसा बिल्कुल भी नहीं है। अंबानी परिवार में एक बहू ऐसी भी है जो नीता अंबानी को भी माच देती है। दरअसल, यह और कोई नहीं बल्कि नीता अंबानी की देवरानी टीना अंबानी हैं। जिन्हें अक्सर लग्जरी कपड़ों के अलावा बेशकीमती ज्वेलरी पहने स्पॉट किया जाता है। ऐसे में हम टीना अंबानी के ज्वेलरी कलेक्शन लेकर आए हैं जिसे देख आप भी चौंक जाएंगे।

1) नीता की तरह एमराल्ड की दीवानी टीना अंबानी

बेशकीमती ज्वेलरी में नीता अंबानी को अक्सर एमराल्ड ज्वेलरी में देखा जाता है। यहां तक उनकी बहू में श्लोक-राधिका से लेकर बेटी ईशा अंबानी भी एमराल्ड नेकलेस पहने नजर आती है। हालांकि टीना अंबानी भी किसी से कम नहीं है। उनके पास एमराल्ड नेकलेस का सानदार कलेक्शन है। इस फोटो में उन्होंने फ्लोरल डायमंड वर्क पर चोकर सेट पहना है जिसमें बड़े-बड़े कर एमराल्ड लगे हुए हैं।

2) डायमंड रुबी नेकलेस

फैशन के मामले में टीना अंबानी का कोई जवाब नहीं है। इस फोटो में उन्होंने थ्री लेयर हार्ट शेप रुबी नेकलेस कैरी किया है। जिसमें रूबी के बीच दो लेयर डायमंड चेन दी गई है जो काफी ज्यादा रॉयल लुक दे रही है। वहीं, उन्होंने इयररिंग्स भी मैचिंग के पहने हैं जो उनकी स्टाइल को बखूबी दर्शाता है।

3) टीना अंबानी का डायमंड नेकलेस

नीता अंबानी की तरह टीना अंबानी के पास भी एक से बढ़कर एक डायमंड नेकलेस है। जिन्हें वह विभिन्न मौकों पर पहन चुकी हैं। फोटो में उन्होंने बनारसी सिल्क साड़ी के साथ फ्लोरल डिजाइन में हैवी चोकर नेकलेस कैरी किया है। जिसमें नीचे की ओर मोती लगे हैं। वहीं, सबसे ज्यादा ध्यान उनके लेयर इयररिंग्स खींच रहे हैं साथ में लुक कंप्लीट करते हुए उन्होंने मैचिंग मांग टीका चुना है।

4) एमराल्ड-डायमंड नेकलेस का कांबिनेशन

ज्वेलरी स्टाइलिंग कोई टीना अंबानी से सीखे। उन्होंने ग्रीन साड़ी को हैवी लुक देते हुए फोर लेयर में नेकलेस कैरी किया है। जहां लेयर में एमराल्ड और डायमंड नेकलेस का परफेक्ट कॉम्बिनेशन है। साथ ही लुक को और ज्यादा हैवी बनाते हुए उन्होंने अन्य एमराल्ड नेकलेस पहना है। वहीं उन्होंने कानों में मैचिंग इयररिंग्स पहने हैं।

ये भी पढ़ें- ऊटी से 20 मिनट दूर ये हिडेन जेम, खूबसूरती देख नहीं भरेगा दिल

PREV

Recommended Stories

हैवी एंब्रॉयडरी ब्लाउज से वेलवेट तक, 2025 में 6 ब्राइडल ब्लाउज किए गए पसंद
Blouse Design: कम पैसों में ग्लैम लुक, चुनें कृतिका कामरा से ब्लाउज