Smokey Eye: सिर्फ 2 आई पेंसिल से क्रिएट करें स्मोकी आई लुक, हर तरफ होंगे चर्चे!

Published : Jan 20, 2026, 01:01 PM IST

Smokey Eye with black and brown eyeliner: ब्लैक और ब्राउन आईलाइन पेंसिल से स्मोकी आई लुक बनाने के आसान स्टेप्स सीखें। पार्टी, फेस्टिव और वेडिंग मेकअप के लिए परफेक्ट आईमेकअप टिप्स जो आंखों को देंगे डीप और ड्रामैटिक लुक।

PREV
14

स्मोकी आई लुक क्रिएट करना है आसान

पार्टी से लेकर खास मौको तक में स्मोकी आईलुक खूब पसंद किया जाता है। अक्सर महिलाओं को लगता है कि स्मोकी आईलुक क्रिएट करना बहुत कठिन होता है, जबकि ऐसा बिल्कुल भी नहीं है। आप कुछ ही समय में ऐसा लुक क्रिएट कर सकती हैं। इसके लिए आपको कुछ  खास स्टेप्स की जरूरत पड़ेगी।

24

खरीदें ब्राउन आइलाइनर पेंसिल

आपको पार्टी के लिए स्मोकी आई लुक चाहिए तो सिर्फ 2 आईलाइनर पेंसिल की जरूरत पड़ेगी। सबसे पहले आईलिड पर कंसीलर या हल्का आईशैडो बेस लगाएं। इससे आईमेकअप स्मूद रहता है। फिर लैश लाइन पर ब्राउन आईलाइन पेंसिल से पतली लाइन बनाएं। 

34

ब्लैक आईलाइनर संग करें स्मज

ब्राउन आईलाइन लगाने के बाद उसे कॉटन बड से स्मज करें ताकि हार्श लाइन न दिखे। अब इसके ऊपर ब्लैक आईलाइन पेंसिल से ब्लैक लाइन को ब्लेंड करते हुए आउटवर्ड स्मोक करें।लोअर वॉटरलाइन पर भी पहले ब्लैक और फिर ब्राउन पेंसिल लगाकर स्मज करें। इस तरह से सिर्फ 2 आईलाइनर से आप आसानी से स्मोकी आईलुक रेडी कर सकती हैं। 

और पढ़ें: होंठ दिखेंगे सुपर ग्लॉसी, ऑल स्किन टोन के लिए 6 Nude Lipsticks

44

ग्लिटर का करें इस्तेमाल 

आपको स्मोकी लुक रेडी करने के बाद अगर ग्लिटर या हाईलाइटर का इस्तेमाल करना है, तो सावधानी से करें। आईलाइनर को बाद में लगाएं। पहले पसंद का गोल्डन या फिर सिल्वर आईलाइनर चुनें। फिर विंग्ड आईलाइनर से आंखों को खास दिखाएं। ये लुक ऑप्शनल है। आप चाहे तो इस स्टेप को स्किप भी कर सकती हैं। 

और पढ़ें: रेडीमेड लॉन्ग स्लीव ब्लाउज, 400Rs में खरीदें स्टिच्ड डिजाइंस

Read more Photos on

Recommended Stories